ट्रेंडिंग न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 17:54 IST
सारांश
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपनी मंथली सिक्योरिटी रिपोर्ट में कुछ अहम बातों का खुलासा किया है और बताया कि फरवरी के महीने में 97 लाख भारतीय व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर दिया गया।
व्हाट्सऐप ने फरवरी के दौरान भारत में 97 लाख खातों पर रोक लगाई
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने 1 अप्रैल को जानकारी देते हुए कहा कि उसने फरवरी 2025 के दौरान भारत में कुल 97 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया। इस जानकारी में बताया गया कि व्हाट्सऐप ने इनमें से 14 लाख अकाउंट्स को किसी भी यूजर के शिकायत करने से पहले ही बंद कर दिया। मेटा की इस कंपनी ने अपनी मंथली सिक्योरिटी रिपोर्ट जारी करते हुए यह सारी जानकारियां दीं।
व्हाट्सऐप ने कहा, ‘फरवरी, 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने अपनी सर्विसेज की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए भारत में 97 लाख से अधिक अकाउंट बंद कर दिए। इनमें से 14 लाख से अधिक खातों को व्हाट्सऐप ने किसी भी यूजर की रिपोर्ट से पहले ही सक्रियता दिखाते हुए बंद कर दिया था।’ इसके साथ ही, व्हाट्सऐप ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के सुझाव भी दिया है। इसने दूसरे लोगों की सीमाओं का सम्मान करना, थोक और ऑटोमेटेड मैसेजेस के साथ स्पैमिंग से बचने और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव दिए हैं।
व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स को इस प्लैटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अन्य टेक्नॉलजी, डेटा वैज्ञानिकों, डेटा एक्सपर्ट्स और प्रोसेस में लगातार इन्वेस्ट किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘आईटी नियम 2021 के मुताबिक, हमारी लेटेस्ट पब्लिश की गई रिपोर्ट में यूजर्स से मिली शिकायतों, की गई कार्रवाइयों और दुरुपयोग को रोकने के लिए व्हाट्सऐप के सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है, जिसमें यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से बैन किए गए अकाउंट्स भी शामिल हैं।’
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख