ट्रेंडिंग न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 13:02 IST
सारांश
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेसहारा बुजुर्गों को काम दिलाने के लिए एक नई योजना का प्लान बना रही है। इस योजना के तहत बेसहारा बुजुर्गों के अनुभव के जरिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार लाएगी बेसहारा बुजुर्गों के लिए नई योजना
उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक खास योजना लाने का प्लान कर रही है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम चलाए जाते हैं, जिसमें उन बुजुर्गों को मुफ्त में रहना, खाना-पीना, मेडिकल सुविधाएं और मनोरंजन की सुविधा दी जाती है, जो बिल्कुल बेसहारा हैं, जिन्हें या तो उनके बच्चों ने छोड़ दिया है या फिर उनका कोई हो ही ना। इन वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार यह योजना लाना चाहती है।
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक इसको लेकर काम शुरू भी हो चुका है। उत्तर प्रदेश में इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 216 सुलह अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले वृद्धाश्रमों में अभी लगभग 6500 से ज्यादा बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं हैं। इन सभी को आयुष्मान कार्ड के जरिए बेहतर मेडिकल सुविधा से जोड़े जाने का भी प्लान है। इसके अलावा सरकार इन बुजुर्गों के अनुभव का इस्तेमाल कर इनको आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी।
जो जिस फील्ड में पारंगत होगा, उससे उसी तरह के काम में मदद ली जाएगी और इस तरह से उनके अनुभव का बेहतर तरीके से उपयोग हो पाएगा और साथ ही वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। इसमें स्वयं सेवी संगठनों की मदद भी ला जा सकती है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इस योजना से बुजुर्ग आत्मनिर्भर तो बनेंगे ही साथ ही उनके लिए वृद्धाश्रम में समय बिताना भी पहले से बेहतर होगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख