सोना असली या नकली? घर बैठे ऐसे करें टेस्ट

अप्रैल 11, 2025

सभी तस्वीरें Shutterstock से ली गई हैं।

सोना यानी कि गोल्ड इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है, कभी बढ़ते दाम को लेकर, तो कभी आने वाले समय में इसकी कीमत कम होने को लेकर दावों की वजह से।

अमीर से लेकर गरीब हर घर में सोने को खास वैल्यू दी जाती है और इसकी हिफाजत भी अच्छी तरह की जाती है।

क्या आप जानते हैं कि आप घर में ही कुछ आसान तरीकों से टेस्ट कर सकते हैं कि आपने जो सोना खरीदा है या रखा है वह असली है या नकली?

घर में सोने असली है या नकली जांचने के लिए कुछ बहुत आसान से तरीके हैं, चलिए उन पर एक नजर डालते हैं।

सिरका टेस्टः गोल्ड पर कुछ बूंद सिरका डालें, अगर रंग नहीं बदलता है, तो यह असली सोना है, जबकि नकली सोना काला पड़ जाएगा।

फ्लोट टेस्टः सोने को पानी में डालिए अगर वह तैरता है, तो यह नकली सोना हो सकता है, क्योंकि गोल्ड का वजन भारी होता है, तो यह पानी में डूबेगा।

सिरेमिक टेस्टः अनपॉलिश्ड सिरेमिक पर सोना रगड़ कर देखें, अगर सुनहरा निशान पड़ता है, तो यह सोना असली है, जबकि अगर निशाना काला पड़ता है, तो सोना नकली है।

मैगनेट टेस्टः सोना कभी चुंबक से नहीं चिपकेगा, तो चुंबक लगाकर देखें अगर चिपक रहा है, तो यह नकली सोना है।

इन सब के अलावा सोने को हॉलमार्क जांच कर ही खरीदें, असली सोना हालमार्क के साथ-साथ शुद्धता की गारंटी के साथ आता है।

सोने का सबसे बड़ा खजाना कहां? भारत भी टॉप 10 में

अगली स्टोरी देखें

यहां क्लिक करें