तस्वीरें: Shutterstock
सोना यानी कि गोल्ड हजारों सालों से किसी भी देश की धन और शक्ति का प्रतीक रहा है। सोना अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भी अहम रोल निभाता है।
सोना किसी भी देश के लिए फाइनेंशियल हेल्थ के बैरोमीटर के रूप में भी काम करता है। मौजूदा समय में किन देशों के पास सबसे ज्यादा सोना है, चलिए नजर डालते हैं।
Data Pandas के मुताबिक मौजूदा समय में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है। अमेरिका के पास कुल 8,133 टन सोना है।
सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व्स के मामले में दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम आता है, जिसके पास 3,359 टन सोना भरा हुआ है।
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में इटली का नाम आता है, जिसके पास 2,452 टन सोना मौजूद है।
चौथे नंबर पर फ्रांस है, जिसके पास 2,436 टन सोने का भंडारण मौजूद है।
रूस इस लिस्ट में 2,299 टन सोने के साथ पांचवें नंबर पर आने वाला देश है।
चीन के खाते में 1,948 टन सोना है, जो उसे इस लिस्ट में छठे नंबर पर रखता है।
स्विट्जरलैंड 1,040 टन सोने के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है।
जापान के पास 846 टन सोना है और वह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है।
भारत की बात करें तो उसके पास 754 टन सोना है, जो उसे इस लिस्ट में टॉप-10 में रखता है।
10वें नंबर पर नीदरलैंड है, जिसके पास 612 टन सोना है।
अगली स्टोरी देखें