return to news
  1. जियो का बंपर ऑफर, टी20 लीग से पहले 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन ऐसे कर सकते हैं हासिल

ट्रेंडिंग न्यूज़

जियो का बंपर ऑफर, टी20 लीग से पहले 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन ऐसे कर सकते हैं हासिल

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 13:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार माने जाने वाली टी20 लीग के आगाज से पहले जियो अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। जियो सिम पर 299 रुपये के रिचार्ज पर 90 दिनों का JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

जियो सिम

टी20 लीग के लिए जियो लेकर आया बंपर ऑफर

दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग भारत में शुरू होने वाली है। इस टी20 लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है। इस दौरान देश की 10 अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमें कुल 74 मैच खेलेंगी। 13 शहरों में टी20 लीग के मैच खेले जाने हैं। क्रिकेट के चढ़ते बुखार को देखते हुए जियो अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। 65 दिनों तक चलने वाली इस टी20 लीग के मैचों का मजा यूजर्स लगभग मुफ्त में उठा पाएंगे। इस ऑफर के तहत आपको 90 दिनों तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, इसका मतलब टी20 लीग के मैचों का मजा आप अपने फोन या टीवी पर उठा पाएंगे।

जियो का यह ऑफर नए और मौजूदा सिम यूजर्स के लिए है। जियो अनलिमिडेट ऑफर में 299 के रिचार्ज पर 90 दिनों का JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें लाइव क्रिकेट टीवी या मोबाइल पर देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं 50 दिनों के लिए फ्री होम वाई-फाई भी इस ऑफर में मिलेगा।

50 दिनों के ट्रायल कनेक्शन में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से ज्यादा OTT ऐप और अनलिमिटेड वाई-फाई इस ऑफर में दिया जाएगा। जियो का यह ऑफर 17 से 31 मार्च के बीच होगा। इस ऑफर का मजा लेने के लिए यूजर्स को 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। वहीं अगर नए यूजर्स के लिए बात करें तो उन्हें इसका फायदा उठाने के लिए नए सिम कार्ड को 299 या इससे ज्यादा रुपये से रिचार्ज कराना होगा।

JioHotstar सब्सक्रिप्शन 22 मार्च से शुरू होगा और 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। भारत भर में इस टी20 लीग का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता है, ऐसे में जियो का यह ऑफर यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप 60008-60008 नंबर पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख