ट्रेंडिंग न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 15:38 IST
सारांश
पीटीआई की खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के चलते और साथ ही देश में युद्ध जैसी स्थिति के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (प्रतीकात्मक तस्वीर शटरस्टॉक से ली गई है)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन देखते हुए एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह फैसला लिया है। आईपीएल की ओर से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। बीसीसीआई ने कहा कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के शेड्यूल को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी। बीसीसीआई टॉप अधिकारियों की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। आधिकारिक घोषणा से पहले फ्रेंचाइजी टीमों और स्टेकहोल्डर्स को इसको लेकर जानकारी दे दी गई थी।
क्रिकबज की खबर के मुताबिक यह घटनाक्रम गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच स्थगित होने और विदेशी खिलाड़ियों के बीच बढ़ती चिंता के बीच हुआ है। सभी विकल्पों के साथ, बीसीसीआई ने सभी स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए अस्थायी निलंबन का विकल्प चुना है। टीमों, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टिंग ग्रुप और अन्य लीग कर्मचारियों सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को धर्मशाला से नई दिल्ली ले जाने की कोशिशों में अत्यधिक गोपनीयता बरती जा रही है। इसमें शामिल लोगों को धर्मशाला में अपने होटलों से बस में चढ़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया है कि वे दिल्ली के लिए ट्रेन में कहां से चढ़ेंगे।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ बातचीत करके स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और वेन्यू के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।’ बीसीसीआई ने आगे कहा, ‘ज्यादातर फ्रेंचाइजी द्वारा अपने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं और ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर्स और फैन्स की सोच से अवगत कराने के बाद सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ उचित परामर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई को हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों पर पूरा भरोसा है, लेकिन बोर्ड ने सभी स्टेकहोल्डर्स के सामूहिक हित में कार्य करना उचित समझा।’
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख