खुलेंगी सूरज की परतें: भारतीय वैज्ञानिकों ने सुलझाई हीलियम की गुत्थी

25 अप्रैल 2025

तस्वीर: Shutterstock

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक बड़ी गुत्थी सुलझाते हुए सटीकता के साथ पहली बार पता लगाया है कि हमारे सूरज पर कितनी हीलियम मौजूद है।

तस्वीर: Shutterstock

इस स्टडी के आधार पर सूरज की बाहरी परतों की बनावट और पारदर्शिता को समझना कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

तस्वीर: Shutterstock

अभी तक दुनियाभर के ऐस्ट्रॉनमर्स इनडायरेक्ट स्टडीज के जरिए इसका सिर्फ अंदाजा लगा पा रहे थे लेकिन अब ये जवाब मिल गया है।

वीडियो: NASA's Scientific Visualization Studio

पृथ्वी पर जीवन को आधार देने वाले सूरज की ये शक्ति उस पर हो रहे न्यूक्लियर रिऐक्शन के जरिए आती है।

तस्वीर: spaceplace.nasa.gov

सूरज की कोर में गर्मी और दबाव के असर से हाइड्रोजन के न्यूक्लियाई आपस में जुड़ते हैं जिससे बनती है हीलियम।

तस्वीर: science.nasa.gov

सूरज के फोटोस्फीयर, यानी वो बाहरी सतह जिसे हम ऑब्जर्व कर पाते हैं, उससे हीलियम को अभी तक स्टडी करना एक बड़ी चुनौती था।

तस्वीर: NASA's Scientific Visualization Studio/ SDO Science Team/ VSO

किसी भी एलिमेंट की स्टडी करने के लिए उससे पैदा होने वाली स्पेक्ट्रल लाइन, यानी रोशनी के उत्सर्जन या उसे सोखने का ग्राफ काम आता है। 

तस्वीर: NASA

हीलियम एक ऐसा एलिमेंट है जिसकी स्पेक्ट्रल लाइन्स फोटोस्फीयर से ऑब्जर्व नहीं की जा सकती हैं। 

तस्वीर: Shutterstock

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्ट्रोफिजिक्स के वैज्ञानिकों ने मैग्नीशियम और कार्बन की मदद से हीलियम की सटीक मात्रा कैलकुलेट कर ली है। 

तस्वीर: Shutterstock

इसके लिए मैग्नीशियम और कार्बन के हाइड्रोजन के साथ बने हाइड्राइड्स का पता लगाया गया।

तस्वीर: NASA

क्योंकि हाइड्रोजन की मौजूदगी के हिसाब से ही हीलियम की मात्रा तय होती है, रिसर्चर्स की ये टीम उसका सटीक कैलकुलेशन कर सके।

तस्वीर: Shutterstock

उनकी ये स्टडी ‘ऐस्ट्रोफिजिकल जर्नल’ में छपी है। इसे पहले के इनडायरेक्ट नतीजों के साथ वेरिफाई भी किया जा चुका है।

तस्वीर: Shutterstock

बिग बैंग से निकला या धरती से: कैसे बना हमारा चांद?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें