ट्रेंडिंग न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 10:31 IST
सारांश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज खिताब अपने नाम किया। लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो JioHotstar पर 90.1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया।
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देखने को मिली और इसे 90.1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाए, जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
OTT प्लैटफॉर्म JioHotstar पर 90.1 करोड़ यानी कि करीब 901 मिलियन लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया और इस तरह से व्यूअरशिप का एक नया रिकॉर्ड बन गया।
चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान इस तरह से यह मैच सबसे ज्यादा व्यूअरशिप वाला बन गया। लीग राउंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ 40 करोड़ लोगों ने उठाया था।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच की बात करें तो इसे 66.9 करोड़ लोगों ने JioHotstar पर लाइव देखा था। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी खेला गया था, जिसे JioHotstar पर 60.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा था।
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ थी, वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें थीं। भारत ने ग्रुप स्टेज में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता और फिर पाकिस्तान को भी इसी अंतर से हराया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में भारत ने मुकाबला 44 रनों से अपने नाम किया था। इस तरह से भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा, जहां ग्रुप बी की नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया से उसका मुकाबला हुआ।
ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
लेखकों के बारे में
अगला लेख