return to news
  1. आज से इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स नहीं चलेंगी टर्मिनल-2 से, कहां से भरेंगी उड़ानें?

ट्रेंडिंग न्यूज़

आज से इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स नहीं चलेंगी टर्मिनल-2 से, कहां से भरेंगी उड़ानें?

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 10:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स आज से टर्मिनल-2 की जगह टर्मिनल-1 से ऑपरेट की जाएंगी। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के रखरखाव के काम के चलते इसको अस्थाई रूप से बंद किया गया है।

इंडिगो फ्लाइट

इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स 15 अप्रैल से टर्मिनल-1 से चलेंगी

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 अस्थाई रूप से बंद किया गया है, जिसके चलते आज से (15 अप्रैल) इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स टर्मिनल-2 की जगह टर्मिनल-1 से चलेंगी। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के रखरखाव के काम के चलते इसको अस्थाई रूप से बंद किया गया है। ऐसे में नया टर्मिनल-1 आज से पूरी तरह चालू हो गया है। अभी तक इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल-2 से होता था। इस टर्मिनल से करीब 270-280 फ्लाइट्स ऑपरेट होती रही हैं और रोजाना 46,000 से अधिक यात्रियों को सेवाएं दी जाती रही हैं।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) में कुल तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 होने के साथ चार रनवे हैं। यह देश का सबसे बड़ा और बिजी एयरपोर्ट भी है। इंडिगो ने सोमवार को कहा कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि ग्राहकों को टर्मिनल में बदलाव के बारे में अच्छी तरह से सूचना मिल जाए।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर अकासा एयर ने पोस्ट किया कि 15 अप्रैल से दिल्ली से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-1 (1डी) से संचालित होंगी। टर्मिनल 2 का संचालन कुछ महीने में वापस शुरू होगा, जब तक ऐसा नहीं हो रहा है तब तक इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से ऑपरेट की जाएंगी।

भाषा इनपुट के साथ

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख