एशिया में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है कहां, देखें टॉप-8 देश

मार्च 19, 2025

सभी तस्वीरें Shutterstock से ली गई हैं

एशिया की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में मिलता है। Trading Economics ने जो डेटा शेयर किया है, उसमें 25 फरवरी 2025 तारीख का रिफ्रेंस दिया गया है।

इस लिस्ट के हिसाब से सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में मिलता है, जिसका मूल्य 3.4 डॉलर प्रति लीटर यानी कि 294.18 रुपये प्रति लीटर है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है, जहां पेट्रोल प्राइस 2.89 डॉलर प्रति लीटर यानी कि 250 रुपये प्रति लीटर रिकॉर्ड किया गया।

इजराइल में पेट्रोल की कीमत 2.04 डॉलर प्रति लीटर रिकॉर्ड की गई, जिसका मतलब 176.53 रुपये प्रति लीटर।

इसके बाद जापान का नंबर आता है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.23 डॉलर रिकॉर्ड हुई। यानी कि 106.43 रुपये प्रति लीटर।

साउथ कोरिया में पेट्रोल की कीमत 1.2 डॉलर प्रति लीटर रिकॉर्ड हुई, जो 103.84 रुपये के बराबर है।

वहीं कंबोडिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.16 डॉलर रिकॉर्ड हुई, जो 100.36 रुपये प्रति लीटर है।

फिलीपीन्स में एक लीटर पेट्रोल की कीमत डॉलर में 1.1 है, जो रुपये में 95.17 होता है।

आठवें नंबर पर भारत आता है, जहां पेट्रोल की कीमत 1.09 डॉलर प्रति लीटर रिकॉर्ड हुई, जो 95.17 रुपये प्रति लीटर है। 

स्टार्टअप का है प्लान, तो ये सरकारी योजनाएं आ सकती हैं काम

अगली स्टोरी देखें

क्लिक करें