ट्रेंडिंग न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 09:43 IST
सारांश
ट्रेन में एटीएम मशीन देखकर आपको कैसा लगेगा? इसका ट्रायल शुरू हो चुका है और यह पहल नॉन-फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) स्कीम के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से की जा रही है और यह रेल यात्रा के साथ आधुनिक बैंकिंग सेवाओं को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारतीय ट्रेन में मिलेगी ATM मशीन भी!
सोचिए जरा आप ट्रेन में हैं और आपके पास बिल्कुल कैश नहीं है और आपको ट्रेन में ही एटीएम मिल जाए तो? यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए इसी तरह का एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन ने मनमाड-मुंबई सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस पर भारत की पहली ऑनबोर्ड एटीमएम सुविधा के लिए टेस्टिंग शुरू की है। यह पहल नॉन-फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) स्कीम के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से की जा रही है और यह रेल यात्रा के साथ आधुनिक बैंकिंग सेवाओं को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘मनमाड मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस, दो शहरों को जोड़ने वाली एक पॉपुलर इंटरसिटी ट्रेन है। यह वकीलों, व्यापारियों और सरकारी अधिकारियों समेत डेली ट्रैवल करने वालों की जरूरतों को पूरा करती है, और उन्हें उनकी यात्रा के दौरान सुविधाजनक बैंकिंग सर्विस देती है।’ उन्होंने कहा, ‘ट्रेनों में एटीएम लगाने का विचार पहली बार भुसावल डिवीजन द्वारा आयोजित एक इनोवेटिव एनएफआर कस्टमर इंट्रैक्शन मीट के दौरान सामने आया था। इस दूरदर्शी प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने नई, इनोवेटिव एनएफआर आइडियाज स्कीम (एनआईएनएफआरआईएस) के तहत एक फॉर्मल प्लान पेश किया।’
अधिकारी ने आगे बताया, ‘इस अनूठी सर्विस की फीजिबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशियंसी को एसेस करने के लिए वर्तमान में ट्रेन नंबर 12110 मनमाड-मुंबई सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में टेस्टिंग चल रही है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं और यह मनमाड और मुंबई सीएसएमटी के बीच रोज चलती है। इसकी कुल बैठने की क्षमता 2,016 यात्रियों की है, जिसमें से लगभग 2,200 यात्री रोज मुंबई सीएसएमटी की यात्रा करते हैं। एटीएम सुविधा सभी वर्गों के यात्रियों के लिए सुलभ है, क्योंकि ट्रेन पूरी तरह से वेस्टिबुल से जुड़ी हुई है, जिससे कोचों के बीच आसानी से आवाजाही हो सकती है।’
एक अधिकारी के अनुसार, एटीएम को कोच के एक हिस्से में पहले से इस्तेमाल न की गई जगह पर लगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सीटिंग या सुविधाओं पर कोई असर न पड़े। इस पहल को भारतीय रेलवे के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभागों के बीच सहज कोऑर्डिनेशन के साथ एक्जिक्यूट किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘एक बार लागू होने के बाद, यह ऑनबोर्ड एटीएम सुविधा यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम बनाएगी - खासकर से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और अप्रत्याशित जरूरतों का सामना करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगी। एटीएम को मोबाइल नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि ट्रेन के चलने के दौरान भी सुचारू, रियल टाइम के लेनदेन हो सकें।’
लेखकों के बारे में
अगला लेख