return to news
  1. Blinkit से हुई एयरटेल की डील, अब घर बैठे 10 मिनट में मिलेगा सिम कार्ड

ट्रेंडिंग न्यूज़

Blinkit से हुई एयरटेल की डील, अब घर बैठे 10 मिनट में मिलेगा सिम कार्ड

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 15:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

घर बैठे सिम कार्ड 10 मिनट में आपके पास पहुंच सकता है। ब्लिंकिट और एयरटेल के बीच इसको लेकर डील हो गई है और कुछ शहरों में यह सर्विस शुरू भी हो गई है।

एयरटेल और ब्लिंकिट में डील

एयरटेल और ब्लिंकिट में डील, घर बैठे 10 मिनट में पहुंचेगा सिम कार्ड

ब्लिंकिट पर आज से ऐप के जरिए सिम कार्ड ऑर्डर करने का भी ऑप्शन नजर आ रहा है। भारती एयरटेल ने मंगलवार को पहली बार अपने कस्टमर्स को 10 मिनट के अंदर सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ अपनी डील का ऐलान किया। इस लॉन्च के शुरुआती फेज में, सिम डिलीवरी सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद समेत 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी। प्रेस रिलीज के अनुसार, समय के साथ और शहरों और कस्बों को जोड़ने का प्लान है।

प्रेस रिलीज में कहा कहा, ‘यह कोलैबरेशन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह कस्टमर्स को 49 रुपये के मामूली सुविधा शुल्क (convenience fee) पर कम से कम 10 मिनट में उनके दरवाजे पर सिम कार्ड पहुंचाने में सक्षम बनाता है।’ सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद, कस्टमर्स निर्धारित प्रोसेस के मुताबिक आधार-बेस्ड केवाईसी अथंटीकेशन का इस्तेमाल करके नंबर को एक्टिव कर सकते हैं। कस्टमर्स के पास पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान में से चुनने या एयरटेल नेटवर्क में पोर्ट करने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को ट्रिगर करने का ऑप्शन होगा। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस प्रोसेस को सुव्यवस्थित करने के लिए, कस्टमर्स ऑनलाइन लिंक तक पहुंच सकते हैं और सहज एक्टिवेशन एक्सपीरियंस के लिए एक्टिवेशन वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा, ऐसे सभी एक्टिवेशन्स के लिए, एयरटेल कस्टमर्स के पास किसी भी सहायता के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए हेल्प सेंटर तक पहुंचने का ऑप्शन है।

सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद, कस्टमर्स के लिए 15-दिन के अंदर सिम कार्ड को एक्टिवेट करना अनिवार्य होगा। सिद्धार्थ शर्मा, सीईओ - कनेक्टेड होम्स और भारती एयरटेल के डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग ने कहा, ‘कस्टमर्स के जीवन को आसान बनाना एयरटेल में हमारे हर काम का सबसे अहम पॉइंट है। आज हम 16 शहरों में कस्टमर्स के घरों तक 10 मिनट में सिम कार्ड डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी करके एक्साइटेड हैं और आने वाले समय में हम इस साझेदारी को अन्य शहरों तक बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं।’

पीटीआई इनपुट के साथ

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख