ट्रेंडिंग न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 21, 2025, 13:05 IST
सारांश
पावर सप्लाई में दिक्कत के बाद लंदन के Heathrow Airport पर कामकाज 21 मार्च को रात 11:59 बजे (लोकस टाइम) तक के लिए निलंबित किया गया है। Air India ने कहा कि वे ऑपरेशन शुरू करने की जानकारी जल्द ही देंगे। लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ानें जारी रहेंगी।
Air India की दिल्ली-लंदन फ्लाइट AI 161 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया है।
एयर इंडिया (Air India) ने आज 21 मार्च को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) से आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन ने यह निर्णय पावर सप्लाई बाधित होने के चलते लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन फ्लाइट AI 161 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया है।
वहीं, बॉम्बे-लंदन फ्लाइट AI 129 को मुंबई वापस लाया जा रहा है। इसके अलावा, AI 111 समेत सभी उड़ानों को आज 21 मार्च को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
पावर सप्लाई में दिक्कत के बाद लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर कामकाज 21 मार्च को रात 11:59 बजे (लोकस टाइम) तक के लिए निलंबित किया गया है। एयरपोर्ट में बिजली सप्लाई करने वाले नजदीकी इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण 21 मार्च को आधी रात तक बंद रहेगा।
एयर इंडिया ने कहा कि वे ऑपरेशन शुरू करने की जानकारी जल्द ही देंगे। लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ानें जारी रहेंगी। एयर इंडिया लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए हर दिन छह उड़ानें संचालित करती है, जिनमें कुल 1,843 सीटें हैं। इनमें मुंबई से तीन, दिल्ली से दो और बेंगलुरु से एक उड़ान शामिल है।
हीथ्रो एयरपोर्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा।" साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पर न जाएं। हीथ्रो के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि बिजली कब तक बहाल हो सकती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख