इन 5 फैक्टर्स ने सोने को पहुंचाया ₹1 लाख के पार

22 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

कई हफ्तों से दौड़ लगा रहे सोने के भाव आखिरकार 21 अप्रैल को छप्पर फाड़ ही गए।

24K सोने की कीमत घरेलू बाजार में ₹97,200/10 ग्राम पर पहुंचते ही GST के साथ मिलकर ₹1 लाख पार हो गई।

एक नजर डालते हैं उन 5 फैक्टर्स पर जिन्होंने सोने के दाम को तेजी दे रखी है।

(सोर्स: Tata MF)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय बैंकों ने, खासकर एशिया के अंदर, सोने की खरीद तेज कर दी है जिससे सोने को रफ्तार मिली है।

सेंट्रल बैंक

अमेरिकी डॉलर 3 साल में सबसे निचले स्तर पर आ गया है और क्योंकि सोने के भाव डॉलर में तय होते हैं, इनमें उछाल देखी जा रही है।

डॉलर इंडेक्स इफेक्ट

देशों के बीच सैन्य से लेकर आर्थिक टकराव तक की स्थिति के चलते ग्लोबल इकॉनमी में सुस्ती से मंदी की आशंकाएं तेज हैं जिससे सोना चढ़ा है।

मंदी का डर

US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तमाम देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ रखी है। इस आर्थिक अनिश्चितता के चलते सोने पर भरोसा बढ़ा है।

टैरिफ वॉर

इन सभी कारणों के चलते लोग सोने पर आधारित Exchange Traded Funds का दामन थाम रहे हैं जिससे इसकी मांग तेज हुई है।

ETF

गोल्ड ETF में करना है इन्वेस्ट तो ये हैं ऑप्शन्स

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें