return to news
  1. डायमंड से बना यह IPL लोगो क्यों हो रहा है वायरल, 350 घंटे लगे बनने में और...

ट्रेंडिंग न्यूज़

डायमंड से बना यह IPL लोगो क्यों हो रहा है वायरल, 350 घंटे लगे बनने में और...

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 12:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रेज इन दिनों भारत में जबर्दस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। इस बीच सूरत की एक प्राइवेट डायमंड कंपनी ने एक खास आईपीएल लोगो तैयार करवाया है और इसके आईपीएल जीतने वाली टीम को दिया जाएगा।

हीरे से बना आईपीएल लोगो

हीरे से बनाया गया आईपीएल लोगो (Photo: ANI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सिर्फ खेल नहीं रह गया है बल्कि भारत में तमाम इंडस्ट्री में बिजनेस के भी अच्छे मौके लेकर आता है। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को हुआ और इस बीच सूरत की एक प्राइवेट डायमंड कंपनी अपनी एक खास क्रिएशन के लिए वायरल हो गई है। दरअसल सूरत की एक निजी डायमंड कंपनी ने दावा किया है कि उसने दुनिया का सबसे छोड़ा आईपीएल लोगो बनाया है और वह भी हीरे से। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि जो भी टीम आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करेगी, उसे यह लोगो भेंट किया जाएगा। भारत में आईपीएल की दीवानगी को देखते हुए इस कंपनी ने ऐसे लिमिटेड लोगो बनाए हैं और विनिंग टीम को इसे देने का भी प्लान किया है।

एएनआई की खबर के मुताबिक हीरे से बनाए गए इस आईपीएल लोगो को बनाने में पांच कारीगर लगे और उनको करीब 350 घंटे लगे। इसकी तैयारी आईपीएल के शुरू होने से छह महीने पहले ही कर दी गई थी। डायमंड एंड ज्वेलरी बिजनेसमैन चाहत शाह ने बताया कि इसकी तैयारी 6 महीने पहले शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि आईपीएल लोगो में बैट से जो आर्च बनता है, उसे हीरे से बनाना काफी मुश्किल है, लेकिन हमने फैसला किया हम ऐसा करके दिखाएंगे।

4.32 कैरट हीरे का इस्तेमाल इस लोगो को बनाने में किया गया है और सोशल मीडिया पर भी यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता की टीम ने अपने नाम किया था। आईपीएल के दौरान लोग अलग-अलग तरह से अपने बिजनेस को भी प्रमोट करने का रास्ता निकालते हैं और सूरत की भी इस कंपनी ने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है। आईपीएल का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी, उसे यह लिमिटेड एडिशन वाला हीरे का आईपीएल लोगो तोहफे में मिलेगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख