गिफ्ट्स के लिए क्या हैं इनकम टैक्स नियम, यहां समझें

अप्रैल 15, 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

तोहफों यानी कि गिफ्ट्स को लेकर इनकम टैक्स नियम क्या कहते हैं, कितने महंगे गिफ्ट्स पर टैक्स नहीं लगता है, चलिए समझते हैं।

अगर कोई परिचित, जो आपके ब्लड रिलेशन में नहीं आता है, वह आपको ₹50,000 से कम का गिफ्ट देता है, तो आपको उस पर टैक्स नहीं देना होगा।

₹50,000 से ऊपर का तोहफा लेने पर आपको इस पर टैक्स देना होगा, ऐसे गिफ्ट्स में महंगी पेंटिंग, गहने, जमीन, घर, गाड़ी जैसी चीजें हो सकती हैं।

आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऐसे तोहफों को जानकारी देनी होती है, और अगर टैक्स देनदारी बनती है, तो वह भी चुकाना होता है।

अगर तोहफा आपको सगे संबंधियों से मिलता है, तो ऐसे में टैक्स देनदारी नहीं बनती है।

सगे संबंधियों में पति-पत्नी, भाई-बहन, साला, साली, ननद, देवर, माता-पिता, माता-पिता के भाई-बहन, दादा-दादी, नाना-नानी आते हैं।

इसके अलावा सगे संबंधियों में पति-पत्नी के माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन और उनके पति-पत्नी भी आते हैं।

ये लोग अगर ₹50,000 से ज्यादा का तोहफा भी देते हैं, तो इस पर आपको टैक्स नहीं भरना पड़ता है।

यहां यह बात जानना भी जरूरी है कि शादी में मिले तोहफों पर इनकम टैक्स नहीं भरना होता है।

इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक शादी में मिले तोहफे टैक्स फ्री होते हैं और इस पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता है।

अगर किसी टैक्सपेयर को वसीयत में प्रॉपर्टी मिलती है, तो उस पर भी टैक्स देनदारी नहीं बनती है। 

सोना असली या नकली? घर बैठे ऐसे करें टेस्ट

अगली स्टोरी

यहां क्लिक करें