पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 13:06 IST
सारांश
UPI Lite यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, 1 अप्रैल से UPI LITE यूजर्स अपने बैंक अकाउंट में बचे हुए पैसे डायरेक्ट ट्रांसफर कर पाएंगे, अभी तक यह सुविधा UPI LITE में मौजूद नहीं थी।
यूपीआई लाइट को लेकर बदल रहे हैं कुछ नियम
अगर आप UPI LITE सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। UPI LITE में अभी तक आप पैसा अपने बैंक अकाउंट से बस डाल सकते थे, उसे निकाल नहीं सकते थे। यहां आपको बता दें कि UPI LITE सेवा छोटे ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल की जाती है, जहां PIN डालने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन 1 अप्रैल से UPI LITE के नियमों में बदलाव होने जा रहा है और अब आप इसमें बचे हुए पैसों को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में भी डाल सकेंगे। 21 फरवरी को नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सारे बैकों और UPI LITE चलाने वाली ऐप्स को 31 मार्च तक ट्रांसफर आउट का ऑप्शन जोड़ने का फरमान दे दिया है। 1 अप्रैल से यूजर्स को यह सुविधा अपने UPI LITE में नजर आने लगेगी।
इकॉनमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक NPCI की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जहां UPI LITE की सुविधा देने वाले बैंकों और ऐप्स को ट्रांसफर आउट का ऑप्शन भी देना होगा। फिलहाल UPI LITE में आप अपने बैंक अकाउंट से बस पैसे डाल ही सकते हैं।
UPI LITE की ट्रांजैक्शन लिमिट में पिछले साल दिसंबर में इजाफा किया गया था। RBI ने पर ट्रांजैक्शन लिमिट 1000 रुपये तक कर दी थी। वहीं कुल लिमिट 2000 से बढ़ाकर 5000 तक कर दी गई थी। UPI LITE के जरिए अगर आपको 1000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन करना है, तो इसके लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख