सभी तस्वीरें: Shutterstock
गोल्ड लोन में आप अपना सोना गिरवी रखकर बैंक से पैसे उधार लेते हैं। इसे जल्दी और कम दस्तावेज़ों में मंज़ूरी मिलती है।
हर बैंक और NBFC गोल्ड लोन पर अलग ब्याज (7%-18%) लेता है। सही फैसला लेने के लिए अलग-अलग विकल्पों की तुलना ज़रूर करें।
गोल्ड लोन की अवधि 3 महीने से 4 साल तक होती है। छोटी अवधि पर ब्याज कम हो सकता है, लेकिन समय पर चुकाना जरूरी है।
कुछ बैंक EMI में वसूली करते हैं, कुछ केवल ब्याज लेते हैं और मूलधन अंत में। अपने बजट के अनुसार सही तरीका चुनें।
प्रोसेसिंग फीस, वैल्यूएशन फीस और अन्य छिपे चार्जेज पहले से जान लें, ताकि लोन महंगा न पड़े।
बैंक सोने की शुद्धता (22K या 24K) और वजन के आधार पर मूल्य तय करते हैं। उस पर 75-90% तक लोन मिलता है।
समय पर लोन नहीं चुकाने पर भारी पेनाल्टी लगती है और बैंक आपका सोना नीलाम कर सकता है। हमेशा समय पर भुगतान करें।
गोल्ड लोन केवल RBI से मान्यता प्राप्त बैंक या NBFC से ही लें। लोकल लेंडर से धोखा होने का खतरा ज्यादा होता है।
गोल्ड लोन जरूरी खर्च या इमरजेंसी के लिए ही लें। बेवजह लोन लेकर सोना गिरवी रखना नुकसानदायक हो सकता है।
अगली स्टोरी पढ़ें