return to news
  1. SBI Interest Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घटाईं ब्याज दरें, RBI के फैसले के बाद 0.25% कटौती

पर्सनल फाइनेंस

SBI Interest Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घटाईं ब्याज दरें, RBI के फैसले के बाद 0.25% कटौती

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 08:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SBI Interest Rates: भारत की सबसे बड़ी लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट कट के फैसले का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने का फैसला किया है। SBI ने कर्ज पर ब्याज दरों को 0.25% से घटाने का ऐलान किया है। इसके पहले बैंक ऑफ इंडिया और HDFC Bank ने भी ब्याज दरें कम करना का फैसला किया था।

SBI की रेपो से जुड़ी उधारी दर 0.25% कम होकर 8.25% रह जाएगी।

SBI की रेपो से जुड़ी उधारी दर 0.25% कम होकर 8.25% रह जाएगी।

SBI Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) के वित्त वर्ष 2025-26 की अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी बैठक में रेपो रेट घटाने का फैसला करने के बाद कई बैंकों ने भी इसका फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए रेट कट किए हैं। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India, SBI) ने भी ब्याज दर में कटौती की है।

देश के सबसे बड़े लेंडर SBI ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाते हुए अपनी उधारी दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती के बाद SBI के मौजूदा और नए उधार लेने वाले ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा।

इस नई कटौती के साथ SBI की रेपो से जुड़ी उधारी दर (आरएलएलआर) 0.25 प्रतिशत कम होकर 8.25 प्रतिशत रह जाएगी।

अप्रैल में रिजर्व बैंक ने MPC की बैठक के बाद ऐलान किया था कि रेपो रेट को 0.25% से घटाकर 6% कर दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीब 60 देशों समेत भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले के असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ने रेट कट का फैसला किया है।

क्या-क्या बदलाव?

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने ‘एक्सटर्नल बेंचमार्क पर आधारित उधारी दर’ (EBLR) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है। संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो जाएंगी।

ब्याज दर में यह कटौती पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक द्वारा लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती के बाद की गई है।

इसके साथ ही SBI ने जमाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी 0.10-0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती कर दी है। नई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी होंगी।

अब तीन करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं के लिए एक-दो साल की अवधि पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर 6.70 प्रतिशत रह जाएगी जबकि दो साल से तीन साल से कम की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 7 प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

HDFC, BOI ने भी घटाईं दरें

इसके अलावा निजी क्षेत्र के HDFC Bank ने बचत खातों पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है, जो निजी क्षेत्र के अन्य बैंकों में सबसे कम है। HDFC Bank की वेबसाइट के अनुसार, 50 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि के लिए अब ब्याज दर 3.5 प्रतिशत के मुकाबले 3.25 प्रतिशत है। दर में यह कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी है।

वहीं, पब्लिक सेक्टर बैंक Bank of India ने अपनी 400-दिवसीय विशेष जमा योजना वापस ले ली है, जिसमें 7.3 प्रतिशत ब्याज मिलता था। मुंबई स्थित बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आवासीय कर्ज की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है, जिससे नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को लाभ होगा।

आवास ऋण के अलावा, बैंक ऑफ इंडिया ने वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, संपत्ति के खिलाफ ऋण, शिक्षा ऋण और स्टार रिवर्स मॉर्गेज ऋण सहित चुनिंदा मौजूदा खुदरा ऋण उत्पादों पर भी ब्याज दरों में.25 प्रतिशत की कटौती की है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख