SBI से HDFC तक: जानिए कितना मिनिमम बैलेंस जरूरी

15 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

आमतौर पर सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर बैंक अपने कस्टमर्स पर फाइन लगाते हैं। यहां प्रमुख बैंकों के सेविंग अकाउंट में जरूरी मिनिमम बैलेंस से जुड़ी जानकारी दी गई है। 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में रेगुलर सेविंग अकाउंट में मिनिमम मंथली बैलेंस बनाए रखना जरूरी नहीं है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

रूरल: ₹2500
सेमी-अर्बन: ₹5000
अर्बन/मेट्रो: ₹10000

HDFC Bank

रूरल: ₹1000 
सेमी-अर्बन: ₹5000
अर्बन/मेट्रो: ₹10000

ICICI Bank

रूरल: ₹2500
सेमी-अर्बन: ₹5000
अर्बन/मेट्रो: ₹12000

Axis Bank

रूरल: ₹500
सेमी-अर्बन: ₹1000
अर्बन/मेट्रो: ₹2000

Bank of Baroda

जनरल सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस ₹500 (रूरल) से लेकर ₹2,000 (अर्बन) तक है। वहीं, कुछ खातों में इसकी कोई जरूरत नहीं है।

Punjab National Bank

₹10000 या ₹25000, आपकी चॉइस पर निर्भर।

IDFC First Bank

भूल गए अपना UAN नंबर? रिकवर करने का आसान तरीका

अगली स्टोरी देखें

क्लिक करें