ब्याज दरों में बदलाव: सेविंग, FD और लोन सभी पर असर

18 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock; 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की। इस खबर के बाद कई दिग्गज बैंकों ने ब्याज दरों में बदलाव किया है।

ICICI Bank ने सेविंग अकाउंट के डिपॉजिट रेट में 0.25% की कटौती की है। अब 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।

ICICI Bank

HDFC Bank ने भी सेविंग अकाउंट के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 0.25% घटा दी है। FD पर मिलने वाला ब्याज भी कम कर दिया गया है।

HDFC Bank

SBI ने अपनी उधार दर में 0.25% की कटौती की। इसकी RLLR 25bps घटकर 8.25% हो गई है, जो कि पिछले 8.50% से कम है।

State Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया ने होम, पर्सनल और व्हीकल लोन की ब्याज दरों में 25bps की कटौती की है। नई 7.90% दर 15 अप्रैल से लागू हो गई है।

Bank of India

यूको बैंक ने अपनी रेपो-लिंक्ड ब्याज दर को 9.10% से 25bps घटाकर 8.80% कर दिया है। यह 10 अप्रैल से प्रभावी है।

UCO Bank

PNB ने अपने RBLR को 8.85% कर दिया है, जो पहले के 9.10% से 25bps कम है। बैंक ने FD की ब्याज दरें भी घटा दी है। 

Punjab National Bank

इंडियन बैंक ने RBLR को 9.05% से 35bps घटाकर 8.70% कर दिया है। यह बदलाव 11 अप्रैल से प्रभावी हो गया है।

Indian Bank

BoB ने खुदरा और MSME सेगमेंट को लोन के लिए अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट में 25bps की कटौती की है।

Bank of Baroda

इंडियन ओवरसीज बैंक ने RLLR को 9.10% से 25bps घटाकर 8.85% करने का प्रस्ताव पारित किया। यह 12 अप्रैल को लागू हुआ।

Indian Overseas Bank

Bank of Maharashtra

BoM ने RLLR को 25bps घटाकर 8.80% कर दिया। बैंक की होम लोन की दर 7.85% और कार लोन की दर 8.20% से शुरू होगी।

SBI से HDFC तक: जानिए कितना मिनिमम बैलेंस जरूरी

अगली स्टोरी पढ़ें

क्लिक करें