return to news
  1. 1 मई से ATM ट्रांजेक्शन समेत इन नियमों में होंगे बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

पर्सनल फाइनेंस

1 मई से ATM ट्रांजेक्शन समेत इन नियमों में होंगे बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 08:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Rule changes from 1st may: अगर आप अक्सर पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 मई 2025 से आपको अधिक ट्रांजेक्शन फीस देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम ट्रांजेक्शन फीस में वृद्धि से फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से अधिक लेनदेन करने वाले ग्राहक प्रभावित होंगे।

1 मई से लागू नए नियम से उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा जो नकद निकासी पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।

1 मई से लागू नए नियम से उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा जो नकद निकासी पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।

Rule changes from 1st may: अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही 1 मई (May 1) से कई जरूरी नियम बदलने वाले हैं, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। ये नियम एटीएम ट्रांजेक्शन से लेकर बैंक से संबंधित हैं।

अगर आप अक्सर पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 मई 2025 से आपको अधिक ट्रांजेक्शन फीस देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम ट्रांजेक्शन फीस में वृद्धि से फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से अधिक लेनदेन करने वाले ग्राहक प्रभावित होंगे।

ATM से जुड़े नियमों में बदलाव

नए नियमों के तहत ग्राहकों को अब अपनी फ्री मंथली लिमिट का इस्तेमाल करने के बाद मौजूदा ₹21 के बजाय 23 रुपये प्रति लेनदेन का भुगतान करना होगा। 1 मई से लागू होने वाली इस बढ़ोतरी से उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा जो नकद निकासी पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।

रेलवे टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बदलेगी

1 मई 2025 से ट्रेन की टिकट बुकिंग से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। इस नियम का असर टिकट बुकिंग, किराए, रिफंड प्रक्रिया पर होगा। इसके तहत वेटिंग टिकट स्लीपर या एसी कोच में मान्य नहीं माना जाएगा। यानी केवल जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट को वैलिड माना जाएगा। वहीं, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन किया गया है। मई से रेलवे तीन प्रमुख चार्ज भी बढ़ सकते हैं।

वन स्टेट-वन RRB योजना

वन स्टेट-वन आरआरबी योजना 1 मई से लागू होगी। सरकार ने 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय को मंजूरी दी है। वित्त मंत्रालय ने 11 राज्यों में फैले 15 आरआरबी के विलय के लिए अधिसूचना जारी की थी। इससे काम करने की क्षमता बढ़ेगी और खर्च कम किया जा सकेगा। इस चौथे चरण के बाद पूरे देश में आरआरबी की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी।

LPG सिलेंडर के दाम

अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा था। नौ दिन बाद मई का महीना शुरू होने वाला है। 1 मई को एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा होती है। ऐसे में इसकी कीमत में बदलाव की उम्मीद है।

अगला लेख