return to news
  1. Post Office: MIS, KVP, NSC, TD खाते खोलने के लिए केवल मास्क्ड आधार का होगा इस्तेमाल, ऐसे करें डाउनलोड

पर्सनल फाइनेंस

Post Office: MIS, KVP, NSC, TD खाते खोलने के लिए केवल मास्क्ड आधार का होगा इस्तेमाल, ऐसे करें डाउनलोड

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 15:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Post Office: आधार के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए DoP ने यह कहा है कि इन योजनाओं में खाता खोलते वक्त केवल मास्क्ड आधार ही लिया जाएगा। अगर किसी दस्तावेज़ में आधार नंबर है, तो उस दस्तावेज़ में आधार के पहले आठ अंकों को काले कलम से मास्क करना पोस्टमास्टर की जिम्मेदारी होगी।

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (DoP) ने हाल ही में आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया की शुरुआत की है।

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (DoP) ने हाल ही में आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया की शुरुआत की है।

Masked Aadhaar: पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं जैसे POMIS, KVP, NSC, और TD खाता खोलने के लिए अब केवल मास्क्ड आधार का उपयोग किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (DoP) ने हाल ही में आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया की शुरुआत की है, ताकि लोग इन योजनाओं में खाता खोल सकें।

हालांकि, स्थानीय अधिकारी अभी भी आपका आधार नंबर या उसका फिजिकल कॉपी मांग सकते हैं। इसके चलते, आधार के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए DoP ने यह कहा है कि इन योजनाओं में खाता खोलते वक्त केवल मास्क्ड आधार ही लिया जाएगा।

अगर किसी दस्तावेज़ में आधार नंबर है, तो उस दस्तावेज़ में आधार के पहले आठ अंकों को काले कलम से मास्क करना पोस्टमास्टर की जिम्मेदारी होगी।

DoP ने कहा है कि किसी भी eKYC-आधारित लेन-देन, AOF या किसी अन्य फॉर्म में आधार नंबर को मास्क्ड रूप में (xxxx-xxxx-_) होना चाहिए। अगर किसी दस्तावेज़ में बिना मास्क आधार नंबर हो, तो पोस्टमास्टर को सुनिश्चित करना होगा कि आधार के पहले आठ अंक काले कलम से या किसी अन्य तरीके से छिपाए जाएं।

इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस की जिम्मेदारी है कि सभी मौजूदा दस्तावेज़ों जैसे AOF, KYC फॉर्म आदि में आधार नंबर मास्क किया जाए।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें

    1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
    1. "Login" पर क्लिक करें, अपनी आधार संख्या और Captcha कोड डालें, और "Send OTP" पर क्लिक करें।
    1. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा। उसे डालकर लॉगिन करें।
    1. लॉगिन करने के बाद "Download Aadhaar" पर क्लिक करें, वहां आपको "Masked Aadhaar" डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
    1. मास्क्ड आधार डाउनलोड होते ही यह पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF में होगा। इसे खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल में) और जन्म वर्ष (YYYY) का पासवर्ड डालना होगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख