return to news
  1. PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त से पहले किसानों का काम आसान करेंगी ये नई सेवाएं, एक क्लिक में जानें सब

पर्सनल फाइनेंस

PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त से पहले किसानों का काम आसान करेंगी ये नई सेवाएं, एक क्लिक में जानें सब

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 12:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली और इस योजना की 20वीं किस्त जून के महीने में आने की उम्मीद है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी और इसके बाद से हर साल इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि

कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त?

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जून 2025 में आने की उम्मीद है। भारत के करोड़ों किसानों के लिए इससे जुड़ी एक अहम जानकारी है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली और इस योजना की 20वीं किस्त जून के महीने में आने की उम्मीद है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी और इसके बाद से हर साल इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं। पीएम किसान स्कीम सेंट्रल सेक्टर स्कीम है, जिसकी 100% फंडिंग भारत सरकार करती है। 6000 रुपये साल भर में तीन बार में 2000-2000 रुपये करके किसानों के खाते में दिए जाते हैं। पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी को आई थी और अब 20वीं किस्त अगले महीने आने की उम्मीद है। पीएम किसान पोर्टल पर एक अहम बदलाव किया गया है। यह बदलाव करोड़ों किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर किसी वजह से किसी किसान के खाते में किस्त का पैसा नहीं आता है, तो ऐसे में उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए अब इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा।

दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक पोर्टल की मदद से आप जल्द अपनी शिकायत का निवारण करवा पाएंगे। सरकार ने जिला स्तर पर नोडल ऑफिसर नियुक्त किए हैं, इनके मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर आप शिकायत दर्ज करा पाएंगे। चलिए समझते हैं कि ऐसा करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा-

सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ साइट पर जाएं, यहां Farmers Corner में आपको एक ऑप्शन मिलेगा, जहां लिखा होगा, Search your Point of Contact (POC) यानी कि आप यहां खोज पाएंगे कि आपकी शिकायत के लिए कौन सा नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा Farmers Corner में Know your Status, Update Mobile Number, Online Refund, Voluntary Surrender Revocation, State Transfer Request जैसे नए ऑप्शन्स भी नजर आने लगे हैं।

POC पर जाने के बाद आपके सामने Search State Nodal, Search District Nodal के दो ऑप्शन आएंगे, आपको इनमें से अपने हिसाब से सही ऑप्शन सिलेक्ट करना है। अगर आपने State चुना है, तो आपको अपने स्टेट की जानकारी देनी होगी और अगर आपने District Nodal चुना है, तो यहां आपको स्टेट और डिस्ट्रिक्ट दोनों जानकारियां देनी होंगी, इसके बाद Search बटन दबाने पर आपको अपने एरिया के नोडल ऑफिसर की कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिल जाएंगे। जहां आप अपनी शिकायद दर्ज करा पाएंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख