क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम अमाउंट ड्यू देना पड़ेगा कितना भारी?

अप्रैल 16, 2025

Iसभी तस्वीरें Shutterstock से ली गई हैं।

क्रेडिट कार्ड बहुत उपयोगी होता है अगर आप उसका सही ढंग से इस्तेमाल करें, लेकिन गलत ढंग से इस्तेमाल करना आपको काफी भारी भी पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट होने पर आपके पास दो अमाउंट होते हैं, एक जो आपके अपने क्रेडिट सायकल में खर्च किया है, दूसरा मिनिमम अमाउंट ड्यू।

कुछ लोगों को लगता है कि मिनिमम अमाउंट ड्यू भरने से उनका क्रेडिट स्कोर ठीक बना रहता है और इससे ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होता है।

हालांकि यह सोच आपकी पॉकेट पर काफी भारी पड़ सकती है। चलिए समझते हैं क्यों मिनिमम अमाउंट ड्यू भरने से बचना बेहद जरूरी है।

पहला कारण हाई इंटरेस्ट रेट है। केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू का भरने का ऑप्शन चुनकर, आप मूल रूप से बचे हुए अमाउंट को अगले महीने तक टाल रहे हैं।

बचा हुआ अमाउंट क्रेडिट कार्ड फर्मों की ओर से हाई इंटरेस्ट रेट के अधीन हैं, जो अक्सर हर साल 30% से 40% तक होती है। 

इसका मतलब है कि किसी भी बकाया राशि पर इंटरेस्ट लगाया जाएगा, जिससे समय के साथ आपका कर्ज बढ़ता जाएगा।

केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू भरने का एक और बड़ा नुकसान यह है कि कर्ज का भुगतान करने में अधिक समय लगता है। 

भले ही आप मंथली पेमेंट कर रहे हों, लेकिन अगर आप केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू भरते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड कर्ज का भुगतान करने में सालों लग सकते हैं।

केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू भरने से आप फाइनेंशियल ट्रैप में फंस सकते हैं। भले ही आप नियमित भुगतान करते हों, लेकिन बचे हुए अमाउंट पर आपको हाई इंटरेस्ट रेट भरना होगा।

हाई इंटरेस्ट रेट से आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ पर नेगेटिव असर पड़ता है, जिससे आपके फाइनेंशियल बोझ को कम करना मुश्किल हो जाता है।

गिफ्ट्स के लिए क्या हैं इनकम टैक्स नियम? यहां समझें

अगली स्टोरी देखें

यहां क्लिक करें