return to news
  1. 5 स्टेप्स में जानें कौन सी सरकारी स्कीम ले सकते हैं आप, यहां चेक करें भरनी होंगी क्या डिटेल्स?

पर्सनल फाइनेंस

5 स्टेप्स में जानें कौन सी सरकारी स्कीम ले सकते हैं आप, यहां चेक करें भरनी होंगी क्या डिटेल्स?

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 12:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से भारतवासियों के लिए कई सारी स्कीम्स हैं। आप किस तरह से अपने लिए स्कीम चुन सकते हैं, कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं, चलिए समझते हैं।

सरकारी योजनाएं

कैसे चुनें अपने लिए बेहतर सरकारी योजना?

भारत में रहने वाले 140 अरब से ज्यादा लोगों के लिए सरकार की अलग-अलग योजनाएं हैं। आप कैसे पता कर सकते हैं कि कौन सी योजना का फायदा आप उठा सकते हैं, इसके लिए My Scheme नाम से एक पोर्टल है, जिसके जरिए आप कुछ आसान से स्टेप्स में यह पता लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सी सरकारी स्कीम बेस्ट होगी। सरकार की ओर से कुल 3400 से ज्यादा योजनाएं हैं, जिसमें 540 से ज्यादा योजनाएं केंद्र सरकार की हैं, जबकि 2850 से ज्यादा योजनाएं अलग-अलग राज्य सरकारों को केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी जाती हैं। कुल 15 कैटेगरी हैं, जिनके अंतर्गत ये योजनाएं आपको मिल सकती हैं। एग्रीकल्चर, रूरल एंड एन्वॉयरमेंट सेक्टर, बैंकिंग, फाइनेंस सर्विसेज एंड इन्श्योरेंस सेक्टर, बिजनेस एंड एंटरप्रेनॉरशिप सेक्टर, एजुकेशन एंड लर्निंग सेक्टर, हेल्थ एंड वेलनेस सेक्टर, हाउसिंग एंड शेल्टर सेक्टर, पब्लिक सेफ्टी, लॉ एंड जस्टिस सेक्टर, साइंस, आईटी एंड कम्यूनिकेशन्स सेक्टर, स्किल्स एंड एम्प्लॉयमेंट सेक्टर, सोशल वेलफेयर एंड एम्पॉरमेंट सेक्टर, स्पोर्ट्स एंड कल्चर सेक्टर, ट्रांसपोर्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर, यूटिलिटी एंड सैनिटेशन सेक्टर और वुमेन एंड चाइल्ड सेक्टर। चलिए समझते हैं कि अपने लिए परफेक्ट स्कीम का चुनाव करने के लिए क्या स्टेप्स हैं-

myscheme.gov.in पोर्टल पर जाएं और इस पर हिंदी या इंग्लिश भाषा का चुनाव करें, इसके बाद फाइंड स्कीम्स फॉर यू (योजनाएं खोजें अपने लिए) पर क्लिक करें। यहां आपसे आपका लिंग और उम्र पूछा जाएगा। सही डिटेल्स डालें, साथ ही इसी पेज पर आपका मैरिटल स्टेटस भी पूछा जाएगा। इसके बाद आपको अपने राज्य की जानकारी देनी होगी और साथ ही आप शहर से हैं या गांव से यह बताना होगा। अगले पेज पर आप से आपकी जाति की जानकारी ली जाएगी। फिर आप से पूछा जाएगा कि क्या आप दिव्यांग हैं, क्या आप अल्पसंख्यक हैं, इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप स्टूडेंट हैं? अगर हां तो स्टूडेंट्स के लिए स्कीम आएंगी और नहीं तो आपको बताना होगा कि आप कर्मचारी हैं, बेरोजगार हैं या फिर आपका बिजनेस है?

आपका काम क्या है और साथ क्या आप बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) हैं, यह भरना होगा, और साथ ही फैमिली इनकम की जानकारी देनी होगी। ये सभी जानकारियां डालने के बाद जो पेज खुलेगा, उस पर आप जिन योजनाओं के लिए एलिजिबल होंगे, उनकी जानकारी आपको मिल जाएगी। इस तरह से आप अपनी जरूरत के हिसाब से योजना का चयन कर उसका लाभ उठा सकते हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख