return to news
  1. JioBlackRock का Arbitrage Fund लॉन्च, कम जोखिम में स्थिर रिटर्न का मौका

पर्सनल फाइनेंस

JioBlackRock का Arbitrage Fund लॉन्च, कम जोखिम में स्थिर रिटर्न का मौका

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 10, 2025, 18:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JioBlackRock Arbitrage Fund launched: इसका NFO 9 दिसंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक खुला है। आप इसमें कम से कम ₹500 से निवेश कर सकते हैं। फंड में एंट्री लोड नहीं है, लेकिन अगर आप 15 दिन के अंदर पैसे निकालते हैं, तो 0.25% का छोटा सा चार्ज लगेगा। 15 दिन बाद कोई चार्ज नहीं है।

JioBlackRock Flexi Cap

JioBlackRock Flexi Cap Fund

JioBlackRock Mutual Fund ने एक नया Arbitrage Fund लॉन्च किया है। यह एक ऐसा फंड है जिसमें बाजार के स्पॉट और फ्यूचर प्राइस के छोटे-छोटे अंतर (Arbitrage Opportunities) का फायदा उठाकर सुरक्षित और स्थिर रिटर्न कमाने की कोशिश की जाती है। इस फंड का उद्देश्य कम जोखिम में पूंजी बढ़ाना और नियमित आय देना है, इसलिए यह ज्यादातर पैसा कैश और डेरिवेटिव्स मार्केट की arbitrage रणनीतियों में लगाता है और बाकी रकम डेब्ट व मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है, जिससे पोर्टफोलियो सुरक्षित रहते हुए लगातार रिटर्न मिल सके।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

फंड से जुड़ी जरूरी बातें

इसका NFO 9 दिसंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक खुला है। आप इसमें कम से कम ₹500 से निवेश कर सकते हैं। फंड में एंट्री लोड नहीं है, लेकिन अगर आप 15 दिन के अंदर पैसे निकालते हैं, तो 0.25% का छोटा सा चार्ज लगेगा। 15 दिन बाद कोई चार्ज नहीं है।

फंड का लक्ष्य है कि बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम लिए बिना, सुरक्षित तरीके से थोड़ा-थोड़ा रिटर्न कमाया जाए। इसमें शेयर खरीदे और फ्यूचर में बेचे जाते हैं। तो बाजार ऊपर जाए या नीचे, फंड की कमाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। इस फंड का बेंचमार्क Nifty 50 Arbitrage TRI है और इसे चार मैनेजर अनंद शाह, हरेश मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन मैनेज करेंगे।

JioBlackRock Arbitrage Fund की निवेश रणनीति

फंड मैनेजर देखते हैं कि किसी शेयर का फ्यूचर प्राइस स्पॉट प्राइस से ज्यादा है या नहीं। अगर ज्यादा है, तो वे स्पॉट में खरीदकर और फ्यूचर में बेचकर एक छोटी-सी “पक्की” कमाई लॉक कर लेते हैं। इसे ही अर्बिट्राज कहते हैं। कई बार यह अंतर बहुत कम होता है, लेकिन बड़े पैमाने पर किया जाए तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है। फंड इंडेक्स पर भी यही तरीका अपनाता है, जैसे इंडेक्स के शेयर खरीदना और इंडेक्स फ्यूचर बेचना।

इसके अलावा फंड अलग-अलग फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स के बीच के दाम के फर्क से भी फायदा उठाने की कोशिश करेगा। डेरिवेटिव्स का इस्तेमाल सक्रिय रूप से किया जाएगा, लेकिन फंड की सुरक्षा और नियमों का पालन करते हुए।

Tata Multicap Consumption Index Fund

Tata Mutual Fund ने एक नया Consumption Theme Index Fund लॉन्च किया है। यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो लोगों की रोजमर्रा की खपत से जुड़ी हों, जैसे FMCG, रिटेल, ऑटो, फूड, घर के सामान, ट्रेवल, हेल्थकेयर आदि। यह एक Multicap Index Fund है, मतलब इसमें बड़ी (Large), मिड (Mid) और छोटी (Small) कंपनियों का मिश्रण रहेगा। अनुपात 50% Largecap, 30% Midcap, 20% Smallcap में रहेगा।

इसका NFO 9 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक खुला है। कम से कम ₹5,000 से निवेश किया जा सकता है। अगर आप 15 दिन के अंदर पैसे निकालते हैं, तो 0.25% का चार्ज लगेगा। इसके बाद कोई चार्ज नहीं। इस फंड का बेंचमार्क BSE Multicap Consumption 50:30:20 TRI है। इसे नितिन भरत शर्मा और राकेश प्रजापति मैनेज करेंगे।

Tata Consumption Index Fund का उद्देश्य

फंड का लक्ष्य है कि जिस इंडेक्स को ये कॉपी कर रहा है, उसके जैसा ही रिटर्न दे सके। इसमें फंड मैनेजर कोई खुद से शेयर चुनते नहीं, वे सिर्फ इंडेक्स में जो है, वही खरीदते हैं। इसलिए इसे कम लागत वाला, नियम-कायदे से चलने वाला फंड माना जाता है। यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो मानते हैं कि आने वाले सालों में भारत की खपत बढ़ेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख