return to news
  1. पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेना सही या नहीं, क्या होते हैं फायदे और नुकसान? आपके हर एक सवाल का जवाब यहां

पर्सनल फाइनेंस

पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेना सही या नहीं, क्या होते हैं फायदे और नुकसान? आपके हर एक सवाल का जवाब यहां

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 13:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पर्सनल लोन के साथ आपको इंश्योरेंस का भी ऑप्शन मिलता है, क्या यह लेना सही फैसला है, क्या पर्सनल लोन के साथ इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है? क्या बिना इंश्योरेंस के पर्सनल लोन बहुत ज्यादा भारी पड़ सकता है? चलिए समझते हैं क्या है पर्सनल लोन पर इंश्योरेंस।

पर्सनल लोन

क्या पर्सनल लोन पर इंश्योरेंस लेनी चाहिए, क्या होते हैं फायदे-नुकसान?

मौजूदा दौर में पर्सनल लोन लोगों की जरूरत बनता जा रहा है। घर में शादी हो, मेडिकल इमरजेंसी हो या फिर घर का रेनोवेशन कराना हो या फिर एकमुश्त क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना हो, इन सभी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेना काफी कॉमन हो चुका है। पर्सनल लोन की सुविधा के साथ-साथ इससे जुड़े रिस्क भी आपको पता होने चाहिए और जहां रिस्क होता है, वहां इंश्योरेंस की भी जरूरत नजर आने लगती है। पर्सनल लोन लेते समय इंश्योरेंस कराना चाहिए या नहीं? क्या पर्सनल लोन लेते समय इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होता है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो कई लोगों के जहन में उठते हैं। चलिए समझते हैं कि पर्सनल लोन को इश्योरेंस के साथ लेना बेहतर होता है या उसके बिना, इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं और इसको लेकर लोगों की अलग-अलग धारणा क्या हैं?

क्या है पर्सनल लोन इंश्योरेंस?

पर्सनल लोन इंश्योरेंस को पर्सनल लोन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता है, दरअसल जब आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको एक ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपसे पूछा जाता है कि क्या आप पर्सनल लोन इंश्योर कराना चाहते हैं? चलिए समझते हैं कि क्या है पर्सनल लोन इंश्योरेंस? अगर आपके साथ कोई अप्रत्याशित घटना हो जाती है, तो यह इंश्योरेंस आपके पर्सनल लोन की पेमेंट करने में मदद करता है। जैसे कि अगर लोन रिपेमेंट पीरियड के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है, आप गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं, आपके पास कमाई नहीं होती या फिर विकलांगता चलते आप काम करने में असमर्थ हो जाते हैं, तो ऐसे में यह इंश्योरेंस बचे हुए लोन अमाउंट को कवर करेगा। यह आपको और आपके प्रियजनों को फाइनेंशियल स्ट्रेस से बचा सकता है। यहां आपको यह बता दें कि पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं होता है, उधारकर्ता इसको लेकर फैसला ले सकता है कि उसे अपना पर्सनल लोन इंश्योर कराना है या नहीं। इसके अलावा आपको बता दें कि पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेने पर आप पर ईएमआई का प्रेशर बढ़ सकता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि पहले आप अपनी पेमेंट कैपेसिटी को जांच लें और उसके बाद फैसला लें कि आपको पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेना है या नहीं।

क्यों पर्सनल लोन का इंश्योरेंस लेना चाहिए?

इससे आपको मन की शांति मिल सकती है, साथ अप्रत्याशित स्थिति में यह आपके लोन अमाउंट को कवर देता है, जिससे आपके परिजन फाइनेंशियल स्ट्रेस से बच सकते हैं। अगर आपको कुछ होता है, तो ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन इंश्योरेंस सुनिश्चित करता है कि आपकी फैमिली पर लोन चुकाने का एक्स्ट्रा बोझ ना पड़े।

क्यों पर्सनल लोन का इंश्योरेंस नहीं लेना चाहिए?

इससे आपकी मंथली ईएमआई और ज्यादा हो जाती है। अगर आपको कम समय के लिए पर्सनल लोन लेना है और आपके पास बैकअप भी है, तो ऐसे में पर्सनल लोन पर इंश्योरेंस नहीं लेकर भी आपका काम आसानी से चल सकता है।

कितनी तरह के होते हैं पर्सनल लोन इंश्योरेंस
टर्म इंश्योरेंस: लोन पीरियड के दौरान आपकी मृत्यु की स्थिति में आपके नॉमिनी को एकमुश्त भुगतान मिलता है। यह अमाउंट आम तौर पर बकाया लोन अमाउंट के बराबर होता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपका परिवार लोन का निपटान कर सकता है।
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस यानी कि गंभीर बीमारी बीमा: इस तरह का कवरेज एकमुश्त पेमेंट करता है अगर आपको गंभीर बीमारी का पता चलता है, जिससे आप लोन चुकाने के अतिरिक्त तनाव के बिना रिकवरी पर फोकस कर सकते हैं।
पर्सनल लोन इंश्योरेंस को लेकर कुछ गलतफहमियां भी हैं
1- अगर सेविंग्स हैं, तो पर्सनल लोन इंश्योरेंस की जरूरत नहीं- सेविंग्स होना फायदेमंद है, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियां आपकी सेविंग्स को जल्दी खत्म कर सकती हैं।
2- इंश्योरेंस बहुत महंगा है- बहुत से लोग सोचते हैं कि इंश्योरेंस प्रीमियम महंगे हैं। हालांकि, वे अक्सर काफी किफायती हो सकते हैं और वे मन की शांति देते हैं।
3- इंश्योरेंस बाद में ले लेंगे- इंश्योरेंस खरीदने के लिए इंतजार करना शायद समझदारी न हो। जितनी जल्दी आप कवरेज लेते हैं, आप उतने ही बेहतर तरीके से सुरक्षित होते हैं, खासकर जब आपकी उम्र बढ़ती है या आपके स्वास्थ्य में बदलाव होता है।
पर्सनल लोन पर इंश्योरेंस लें या नहीं?

पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं है। यह उधारकर्ता अपनी पेइंग कपैसिटी (भुगतान की क्षमता) के हिसाब से चुन सकता है कि उसे पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेना है या नहीं? यह आर्टिकल आपको पर्सनल लोन इंश्योरेंस लेने के लिए बाधित करने के लिए नहीं लिखा गया है, बल्कि हम आपको दोनों परिस्थितियों के बारे में अवगत कराना चाहते हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख