तस्वीरें: Shutterstock
CIBIL यानी क्रेडिट इन्फर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लि. स्कोर 3 डिजिट का एक नंबर है।
300 से 900 की रेंज तक जाने वाले इस नंबर से पता चलता है आपका क्रेडिट का इतिहास।
यानी ये इशारा करता है कि आपको कर्ज, क्रेडिट कार्ड वगैरह देना चाहिए या नहीं।
अगर आपने अपने EMI देर से भरे, या नहीं भरे तो CIBIL स्कोर कम रह जाता है।
ज्यादा लोन इंक्वायरी होने से भी इसपर बुरा असर होता है क्योंकि इसे गहरे वित्तीय संकट का नतीजा समझा जाता है।
अगर आपका CIBIL स्कोर ज्यादा है, तो कर्ज तेजी और आसानी से मिल जाते हैं।
करीब 79% कर्ज 750 या उससे ज्यादा स्कोर वाले लोगों को दिए जाते हैं।
ज्यादातर वित्तीय संस्थान कर्ज या क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 700 या उससे ज्यादा का CIBIL स्कोर मांगते हैं।
आमतौर पर सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन का बैलेंस CIBIL स्कोर के लिए अच्छा माना जाता है।