return to news
  1. HDFC के बाद ICICI Bank ने भी घटाई सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें, कई बैंकों ने किया है इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव

पर्सनल फाइनेंस

HDFC के बाद ICICI Bank ने भी घटाई सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें, कई बैंकों ने किया है इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 10:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है। इस खबर के बाद कई दिग्गज बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है। इनमें HDFC Bank, State Bank of India, Bank of India और UCO Bank जैसे कई बैंक शामिल हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है।

प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI Bank ने अपने सेविंग अकाउंट के डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। यह जानकारी बैंक की वेबसाइट से मिली है। इसके पहले HDFC Bank ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाई है। बैंक ने 50 लाख रुपये तक की जमाराशि के लिए बचत खाते की ब्याज दर को 3 फीसदी से घटाकर 2.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है। इस खबर के बाद कई दिग्गज बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है। इनमें HDFC Bank, State Bank of India, Bank of India, UCO Bank, Punjab National Bank (PNB), Indian Bank और Bank of Baroda जैसे कई बैंक शामिल हैं।

ICICI Bank ने 0.25 फीसदी घटाए ब्याज दर

ICICI Bank के डिपॉजिटर्स को 50 लाख रुपये तक की सेविंग बैंक बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो HDFC Bank के बराबर है। 50 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए भी दर में 0.25 फीसदी की कमी करके इसे 3.25 फीसदी कर दिया गया है। ICICI बैंक की नई दरें बुधवार से लागू होंगी।

State Bank of India

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 14 अप्रैल को अपनी उधार दर में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की। SBI की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती के साथ 8.25% कर दिया गया, जो कि पिछले 8.50% से कम है। इसके अलावा, बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को भी 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती के साथ 8.65% कर दिया, जो कि पहले 8.90% था।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया ने 9 अप्रैल को अपनी रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती करके 9.10% से 8.85% कर दिया। नई दरें बुधवार, 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं।

UCO Bank

यूको बैंक ने अपनी रेपो-लिंक्ड ब्याज दर को पिछले 9.10% से 25 आधार अंकों की कटौती के साथ 8.80% कर दिया है, जो गुरुवार, 10 अप्रैल से प्रभावी है।

Punjab National Bank (PNB)

PSU पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने RBLF को संशोधित कर 8.85% कर दिया है, जो पहले के 9.10% से 25 आधार अंक कम है। यह बदलाव 10 अप्रैल से लागू है।

Indian Bank

चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने अपने RLLR को 9.05% से 35 आधार अंकों की कटौती करके 8.70% कर दिया है। यह बदलाव शुक्रवार, 11 अप्रैल से प्रभावी हो गया है।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 10 अप्रैल को खुदरा और MSME सेगमेंट को ऋण देने के लिए अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट में 25 बीपीएस की कटौती की घोषणा की।

Indian Overseas Bank

11 अप्रैल को आयोजित बैठक में इंडियन ओवरसीज बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी ने RLLR को 9.10% से 25 बीपीएस घटाकर 8.85% करने का प्रस्ताव पारित किया। यह रविवार, 12 अप्रैल को लागू हुआ।

Bank of Maharashtra

सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने गुरुवार, 10 अप्रैल को RLLR को 25 आधार अंकों की कटौती करके 8.80% कर दिया, जो पहले 9.05% था। बैंक द्वारा दिए जाने वाले होम लोन की दर 7.85% प्रति वर्ष से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 8.20% प्रति वर्ष होगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख