return to news
  1. Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज, 36 लाख लोगों को होगा फायदा, कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

पर्सनल फाइनेंस

Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज, 36 लाख लोगों को होगा फायदा, कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

Upstox

4 min read | अपडेटेड April 11, 2025, 12:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के लिए योजना अवधि के दौरान PM-ABHIM के तहत 1139 शहरी AAM की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, 11 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी को मजबूत किया जाएगा और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स तैयार किए जाएंगे।

PM-JAY स्कीम दो कैटेगरी के लाभार्थियों को कवर करेगी, जिसमें शहरी और ग्रामीण लाभार्थी शामिल हैं।

PM-JAY स्कीम दो कैटेगरी के लाभार्थियों को कवर करेगी, जिसमें शहरी और ग्रामीण लाभार्थी शामिल हैं।

Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में 10 अप्रैल से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मुताबिक इस योजना से दिल्ली के 36 लाख लोगों को फायदा होगा। इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है, जिसका फायदा वर्तमान में 62 करोड़ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा, "यह गर्व की बात है कि दिल्ली में 36 लाख लोग AB PM-JAY योजना से लाभान्वित होंगे।"

Ayushman Bharat Scheme के लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि मंजूर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए योजना अवधि के दौरान PM-ABHIM के तहत 1139 शहरी AAM की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, 11 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी को मजबूत किया जाएगा और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स तैयार किए जाएंगे। इसके लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

Ayushman Bharat Scheme में 10 लाख रुपये का कवर

रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए 5 लाख के कवर के अलावा 5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप प्रदान करेगी। यानी रिजस्टर्ड लोगों को कुल 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा। इस योजना से दिल्ली के 6.54 लाख परिवारों को फायदा होगा।

Ayushman Bharat कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी

PM-JAY स्कीम दो कैटेगरी के लाभार्थियों को कवर करेगी, जिसमें शहरी और ग्रामीण लाभार्थी शामिल हैं। शहरी इलाकों में लगभग 11 कैटेगरी के व्यावसायिक कर्मचारी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे। इनमें कूड़ा बीनने वाले, भिखारी, घरेलू कामगार, रेहड़ी-पटरी वाले, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य शामिल हैं।

गांवों में पात्र लाभार्थियों को सात में से कोई एक गरीबी से जुड़ा मापदंड पूरा करना होता है। इसमें वे परिवार शामिल हैं जिनमें 16 से 59 साल की उम्र का कोई भी पुरुष नहीं है, या फिर वे SC/ST परिवार हैं। उन्हें कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाले एक कमरे में रहना चाहिए।

जिन परिवारों में कोई भी सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है, वे भी पात्र हैं। इसके अलावा ऐसे लोग जो बहुत गरीब हैं, भीख पर निर्भर हैं, या मैला ढोने जैसे काम करते हैं, वे भी इस लिस्ट में ऑटोमैटिकली शामिल हैं।

PM-JAY स्कीम में क्या-क्या कवर होगा?

एक बार योजना में नाम दर्ज हो जाने के बाद परिवारों को 1961 मेडिकल प्रक्रियाओं का मुफ्त और कैशलेस इलाज मिल सकता है। ये इलाज 27 अलग-अलग क्षेत्रों में होता है, जैसे दवाइयां, टेस्ट, अस्पताल में भर्ती, आईसीयू में इलाज और ऑपरेशन आदि।

इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और छुट्टी के बाद के 15 दिन तक के खर्च (जैसे टेस्ट और दवाइयों का खर्च) भी कवर किए जाएंगे। दिल्ली में इस योजना के लिए 46 निजी अस्पताल, 34 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 11 केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं। इन्हें राज्य की स्वास्थ्य संस्था ने मेडिकल बीमा सुविधा देने के लिए चुना है।

Ayushman Bharat Card के लिए दिल्ली में कैसे करें आवेदन?

  1. आवेदक PM-JAY (pmjay.gov.in) वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी पात्रता की चेक कर सकते हैं।

  2. इसके बाद ABHA रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

  3. पात्र नागरिकों को अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए अपनी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स (आधार, पैन, वोटर आईडी) सबमिट करने होंगे।

  4. आपके आवेदन की समीक्षा और मंजूरी मिलने के बाद आवेदकों को उनका आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा।

CSC के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन

अपने निकटतम CSC पर जाएं। CSC ऑपरेटर आपको आवेदन पत्र को लेकर गाइड करेगा। आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक रूप से एप्लीकेशन सबमिट कर दिया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख