return to news
  1. Gold Loan Interest Rates: गोल्ड लोन लेने का है इरादा? इन बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर

पर्सनल फाइनेंस

Gold Loan Interest Rates: गोल्ड लोन लेने का है इरादा? इन बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 11:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Loan: अगर बाजार में सोने की कीमत ज़्यादा होती है, तो आपके गहनों या सिक्कों की वैल्यू भी ज़्यादा होगी। ऐसे में बैंक या लोन देने वाली कंपनी कम ब्याज पर लोन दे सकती है क्योंकि उन्हें रिस्क कम लगता है। अगर आप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं, तो वे आसानी से गहनों को बेचकर पैसा निकाल सकते हैं।

Gold Loan: सोना गिरवी रखकर लिए जाने वाले लोन पर ब्याज दरें अन्य तरह के लोन की तुलना में कम होती हैं।

Gold Loan: सोना गिरवी रखकर लिए जाने वाले लोन पर ब्याज दरें अन्य तरह के लोन की तुलना में कम होती हैं।

Gold Loan: जब भी तुरंत पैसों की जरूरत होती है तो कई लोग गोल्ड लोन का सहारा लेते हैं। इसके जरिए कम से कम पेपरवर्क के साथ शॉर्ट टर्म के लिए लोन हासिल किया जा सकता है। सोना गिरवी रखकर लिए जाने वाले लोन पर ब्याज दरें अन्य तरह के लोन की तुलना में कम होती हैं। इसकी दरें 8.75% प्रति वर्ष से लेकर 24% प्रति वर्ष के बीच हो सकती है।

भारत में बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान गोल्ड लोन देते हैं। इसकी लोन राशि 1500 रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक होती है। इन गोल्ड लोन की चुकौती अवधि 3 महीने से लेकर 4 साल के बीच होती है।

इन सरकारी बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर

सरकारी बैंकों की बात करें तो केनरा बैंक वर्तमान में 8.75% प्रति वर्ष की दर से गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। इसमें प्रोसेसिंग फीस ₹500 से ₹5000 तक है। बैंक ऑफ बड़ौदा 8.90 फीसदी की दर के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि अंतिम दर लागू शुल्क और जीएसटी के आधार पर अलग हो सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 9% से 10.25% की दर से गोल्ड लोन दे रहा है। इसमें 0.50% की प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी भी है।

प्राइवेट बैंकों में कितना है इंटरेस्ट रेट्स?

प्राइवेट बैंक जैसे ICICI और HDFC गोल्ड लोन पर ज्यादा ब्याज दर वसूलते हैं। ICICI बैंक 9.25% से 18% तक और HDFC बैंक 9.30% से 17.86% तक ब्याज लेता है, जो लोन की रकम और अवधि पर निर्भर करता है। इन बैंकों की प्रोसेसिंग फीस भी लोन की राशि का 2% तक हो सकती है। वहीं, Axis बैंक 17% की तय ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है, जिसमें 0.5% + GST प्रोसेसिंग फीस होती है।

NBFCs में कितनी है ब्याज दर?

NBFCs यानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां जैसे IIFL Finance और Muthoot Finance ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देती हैं लेकिन इनके ब्याज दर भी ज्यादा होते हैं। IIFL Finance की दरें 11.88% से शुरू होकर 27% तक जा सकती हैं। Muthoot Finance 22% सालाना ब्याज पर लोन देती है, और कुछ खास शर्तों पर 2% की छूट भी देती है।

Gold Loan की ब्याज दर इन फैक्टर्स पर निर्भर

1. बाजार में सोने की कीमत

अगर बाजार में सोने की कीमत ज़्यादा होती है, तो आपके गहनों या सिक्कों की वैल्यू भी ज़्यादा होगी। ऐसे में बैंक या लोन देने वाली कंपनी कम ब्याज पर लोन दे सकती है क्योंकि उन्हें रिस्क कम लगता है। अगर आप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं, तो वे आसानी से गहनों को बेचकर पैसा निकाल सकते हैं।

2. महंगाई

जब महंगाई ज़्यादा होती है, तब रुपया कमजोर हो जाता है और लोग ज़्यादा सोना खरीदने लगते हैं। इससे सोने की कीमत और बढ़ जाती है। ऐसे समय में अगर आप गोल्ड लोन लेते हैं, तो आपको कम ब्याज दर मिल सकती है।

3. बैंक के साथ आपका रिश्ता

ज्यादातर बैंक या लोन देने वाले संस्थान गोल्ड लोन अपने पुराने ग्राहकों को ही देते हैं। लेकिन कुछ मामलों में, जिन लोगों का बैंक से पहले कोई रिश्ता नहीं रहा है, वे भी गोल्ड लोन ले सकते हैं। हालांकि, जो ग्राहक पहले से बैंक के साथ जुड़े होते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर लोन लेने की बेहतर संभावना होती है, क्योंकि बैंक उन्हें ज्यादा भरोसेमंद मानता है।

(डिस्क्लेमर: गोल्ड लोन पर अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों से जुड़े आंकड़े आज 15 अप्रैल 2025 को बैंकबाजार डॉट कॉम से लिए गए हैं। कोई भी निर्णय बैंक और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के बाद ही लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख