पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 11:16 IST
सारांश
Gold Loan: अगर बाजार में सोने की कीमत ज़्यादा होती है, तो आपके गहनों या सिक्कों की वैल्यू भी ज़्यादा होगी। ऐसे में बैंक या लोन देने वाली कंपनी कम ब्याज पर लोन दे सकती है क्योंकि उन्हें रिस्क कम लगता है। अगर आप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं, तो वे आसानी से गहनों को बेचकर पैसा निकाल सकते हैं।
Gold Loan: सोना गिरवी रखकर लिए जाने वाले लोन पर ब्याज दरें अन्य तरह के लोन की तुलना में कम होती हैं।
भारत में बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान गोल्ड लोन देते हैं। इसकी लोन राशि 1500 रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक होती है। इन गोल्ड लोन की चुकौती अवधि 3 महीने से लेकर 4 साल के बीच होती है।
सरकारी बैंकों की बात करें तो केनरा बैंक वर्तमान में 8.75% प्रति वर्ष की दर से गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। इसमें प्रोसेसिंग फीस ₹500 से ₹5000 तक है। बैंक ऑफ बड़ौदा 8.90 फीसदी की दर के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि अंतिम दर लागू शुल्क और जीएसटी के आधार पर अलग हो सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 9% से 10.25% की दर से गोल्ड लोन दे रहा है। इसमें 0.50% की प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी भी है।
प्राइवेट बैंक जैसे ICICI और HDFC गोल्ड लोन पर ज्यादा ब्याज दर वसूलते हैं। ICICI बैंक 9.25% से 18% तक और HDFC बैंक 9.30% से 17.86% तक ब्याज लेता है, जो लोन की रकम और अवधि पर निर्भर करता है। इन बैंकों की प्रोसेसिंग फीस भी लोन की राशि का 2% तक हो सकती है। वहीं, Axis बैंक 17% की तय ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है, जिसमें 0.5% + GST प्रोसेसिंग फीस होती है।
NBFCs यानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां जैसे IIFL Finance और Muthoot Finance ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देती हैं लेकिन इनके ब्याज दर भी ज्यादा होते हैं। IIFL Finance की दरें 11.88% से शुरू होकर 27% तक जा सकती हैं। Muthoot Finance 22% सालाना ब्याज पर लोन देती है, और कुछ खास शर्तों पर 2% की छूट भी देती है।
अगर बाजार में सोने की कीमत ज़्यादा होती है, तो आपके गहनों या सिक्कों की वैल्यू भी ज़्यादा होगी। ऐसे में बैंक या लोन देने वाली कंपनी कम ब्याज पर लोन दे सकती है क्योंकि उन्हें रिस्क कम लगता है। अगर आप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं, तो वे आसानी से गहनों को बेचकर पैसा निकाल सकते हैं।
जब महंगाई ज़्यादा होती है, तब रुपया कमजोर हो जाता है और लोग ज़्यादा सोना खरीदने लगते हैं। इससे सोने की कीमत और बढ़ जाती है। ऐसे समय में अगर आप गोल्ड लोन लेते हैं, तो आपको कम ब्याज दर मिल सकती है।
ज्यादातर बैंक या लोन देने वाले संस्थान गोल्ड लोन अपने पुराने ग्राहकों को ही देते हैं। लेकिन कुछ मामलों में, जिन लोगों का बैंक से पहले कोई रिश्ता नहीं रहा है, वे भी गोल्ड लोन ले सकते हैं। हालांकि, जो ग्राहक पहले से बैंक के साथ जुड़े होते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर लोन लेने की बेहतर संभावना होती है, क्योंकि बैंक उन्हें ज्यादा भरोसेमंद मानता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख