पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 09:03 IST
सारांश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका नाम "मास्टर डायरेक्शन - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (इंटरेस्ट रेट ऑन डिपॉजिट) डायरेक्शन 2025 है। इसमें यह बताया गया है कि बड़े कमर्शियल बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI आदि को FD पर ब्याज कैसे देना है।
Fixed Deposit: 29 अप्रैल 2025 से बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टियां हैं।
इस गाइडलाइन में यह बताया गया है कि बड़े कमर्शियल बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI आदि को FD पर ब्याज कैसे देना है अगर वो छुट्टी के दिन पर मैच्योर होती है। साथ ही, को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए भी नियम तय किए गए हैं।ट
RBI की नई गाइडलाइन (2025) के अनुसार अगर आपकी FD ऐसे दिन मैच्योर होती है जो छुट्टी का दिन है (जैसे रविवार या कोई बैंक हॉलिडे), तो कमर्शियल बैंक आपको उस छुट्टी के दिन का भी ब्याज देगा। यह ब्याज उसी दर से मिलेगा जो आपने FD करते समय तय की थी। यह ब्याज आपकी जमा की गई असली राशि पर मिलेगा। अगर आपकी FD रीइन्वेस्टमेंट डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट है, तो छुट्टी के दिन का ब्याज पूरी मैच्योरिटी वैल्यू पर मिलेगा।
अगर आपकी FD की मैच्योरिटी किसी रविवार, सरकारी छुट्टी या नॉन-बिजनेस डे पर होती है, तो को-ऑपरेटिव बैंक को उस छुट्टी के दिन का भी ब्याज देना होगा। RBI कहता है कि अगर टर्म डिपॉजिट का पेमेंट रविवार/छुट्टी/नॉन-बिजनेस वर्किंग डे पर होना है, तो बैंक उस छुट्टी के दिन का ब्याज देगा, उसी ब्याज दर पर जो आपने शुरुआत में तय की थी, और यह ब्याज असली जमा रकम पर मिलेगा।
यह ब्याज तब तक दिया जाएगा जब तक बैंक अगली वर्किंग डे पर पैसे वापस नहीं कर देता। अगर FD रीइन्वेस्टमेंट डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट है, तो उस छुट्टी के दिन का ब्याज पूरी मैच्योरिटी वैल्यू पर दिया जाएगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख