return to news
  1. Bank holiday: छुट्टी के दिन मैच्योर हो रही है आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट, जानिए कैसे मिलेगा ब्याज

पर्सनल फाइनेंस

Bank holiday: छुट्टी के दिन मैच्योर हो रही है आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट, जानिए कैसे मिलेगा ब्याज

rajeev-kumar

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 09:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका नाम "मास्टर डायरेक्शन - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (इंटरेस्ट रेट ऑन डिपॉजिट) डायरेक्शन 2025 है। इसमें यह बताया गया है कि बड़े कमर्शियल बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI आदि को FD पर ब्याज कैसे देना है।

Fixed Deposit: 29 अप्रैल 2025 से बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टियां हैं।

Fixed Deposit: 29 अप्रैल 2025 से बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टियां हैं।

Fixed Deposit: क्या आपने कभी सोचा है कि बैंक की छुट्टी या नॉन-बिजनेस डे पर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज का भुगतान कैसे किया जाता है? 29 अप्रैल 2025 से बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टियां हैं। ऐसे में यह सवाल आपके दिमाग में आ सकता है। यहां हमने आपके इसी सवाल का जवाब दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका नाम "मास्टर डायरेक्शन - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (इंटरेस्ट रेट ऑन डिपॉजिट) डायरेक्शन 2025" है।

इस गाइडलाइन में यह बताया गया है कि बड़े कमर्शियल बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI आदि को FD पर ब्याज कैसे देना है अगर वो छुट्टी के दिन पर मैच्योर होती है। साथ ही, को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए भी नियम तय किए गए हैं।ट

कमर्शियल बैंक कैसे करेंगे ब्याज का भुगतान?

RBI की नई गाइडलाइन (2025) के अनुसार अगर आपकी FD ऐसे दिन मैच्योर होती है जो छुट्टी का दिन है (जैसे रविवार या कोई बैंक हॉलिडे), तो कमर्शियल बैंक आपको उस छुट्टी के दिन का भी ब्याज देगा। यह ब्याज उसी दर से मिलेगा जो आपने FD करते समय तय की थी। यह ब्याज आपकी जमा की गई असली राशि पर मिलेगा। अगर आपकी FD रीइन्वेस्टमेंट डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट है, तो छुट्टी के दिन का ब्याज पूरी मैच्योरिटी वैल्यू पर मिलेगा।

को-ऑपरेटिव बैंक कैसे देगा ब्याज

अगर आपकी FD की मैच्योरिटी किसी रविवार, सरकारी छुट्टी या नॉन-बिजनेस डे पर होती है, तो को-ऑपरेटिव बैंक को उस छुट्टी के दिन का भी ब्याज देना होगा। RBI कहता है कि अगर टर्म डिपॉजिट का पेमेंट रविवार/छुट्टी/नॉन-बिजनेस वर्किंग डे पर होना है, तो बैंक उस छुट्टी के दिन का ब्याज देगा, उसी ब्याज दर पर जो आपने शुरुआत में तय की थी, और यह ब्याज असली जमा रकम पर मिलेगा।

यह ब्याज तब तक दिया जाएगा जब तक बैंक अगली वर्किंग डे पर पैसे वापस नहीं कर देता। अगर FD रीइन्वेस्टमेंट डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट है, तो उस छुट्टी के दिन का ब्याज पूरी मैच्योरिटी वैल्यू पर दिया जाएगा।

लेखकों के बारे में

rajeev-kumar
Rajeev Kumar Upstox में डेप्युटी एडिटर हैं और पर्सनल फाइनेंस की स्टोरीज कवर करते हैं। पत्रकार के तौर पर 11 साल के करियर में उन्होंने इनकम टैक्स, म्यूचुअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड्स, बीमा, बचत और पेंशन जैसे विषयों पर 2,000 से ज्यादा आर्टिकल लिखे हैं। वह 1% क्लब, द फाइनेंशल एक्सप्रेस, जी बिजेनस और हिंदुस्तान टाइम्स में काम कर चुके हैं। अपने काम के अलावा उन्हें लोगों से उनके पर्सनल फाइनेंस के सफर के बारे में बात करना और उनके सवालों के जवाब देना पसंद है।

अगला लेख