पर्सनल फाइनेंस
1 min read | अपडेटेड November 16, 2024, 15:47 IST
सारांश
SMS और ईमेल के जरिए ऐसे करदाताओं को जानकारी भेजी जाएगी जो अपना ITR भर चुके हैं। इनके बारे में जानकारी द्विपक्षीय या बहुपक्षीय समझौतों के जरिए मिलेगी, जिनमें बताया जाएगा कि उनके विदेशी अकाउंट या ऐसेट हैं या उन्हें विदेशी स्रोतों से आमदनी मिली है।
CBDT जुटाएगा जानकारी
आयकर विभाग ने एक अभियान लॉन्च कर ऐसे लोगों को मेसेज भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में बड़े मूल्य वाले विदेशी ऐसेट या आय के बारे में जानकारी नहीं दी है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह अभियान लॉन्च कर करदाताओं को सटीकता से शेड्यूल फॉरन ऐसेट को पूरा करने (Schedule FA) और विदेशी स्रोतों से आय रिपोर्ट करने (Schedule FSI) में मदद करने की कोशिश की है।
एक बयान में CBDT ने कहा कि SMS और ईमेल के जरिए ऐसे करदाताओं को जानकारी भेजी जाएगी जो अपना ITR भर चुके हैं। इनके बारे में जानकारी द्विपक्षीय या बहुपक्षीय समझौतों के जरिए मिलेगी, जिनमें बताया जाएगा कि उनके विदेशी अकाउंट या ऐसेट हैं या उन्हें विदेशी स्रोतों से आमदनी मिली है।
इसके पीछे मकसद लोगों को गाइड करना है जिन्हें शेड्यूल फॉरन ऐसेट्स के बारे में पता नहीं हो। टेक्नॉलजी और डेटा की मदद से विभाग ज्यादा बेहतर और सटीक तरीके से काम कर रहा है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख