पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड April 25, 2025, 07:51 IST
सारांश
एमपीसी की बैठक में जब से आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है, जबसे कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इतना ही नहीं आने वाले समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में और ज्यादा कटौती भी कर सकता है।
केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने घटाई कार और होम लोन की ब्याज दरें
पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने कर्ज पर ब्याज की दरों में 0.25% तक की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की Monetary Policy Committee (MPC) यानी कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दर रेपो में 0.25% की कटौती किए जाने के बाद इन बैंकों ने ब्याज दरों में यह कटौती की है। दोनों बैंकों ने गुरुवार को अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि इस कदम से उनके ग्राहकों को राहत मिलेगी।
इंडियन बैंक ने कहा कि उसने अपने होम लोन पर ब्याज दर को मौजूदा 8.15% प्रति वर्ष से घटाकर 7.90% प्रति वर्ष कर दिया है। बैंक ने कार लोन की ब्याज दर भी 8.50% से घटाकर 8.25% कर दी है। बैंक ने कहा कि वह अपने कस्टमर्स को कर्ज पर डिस्काउंटेड प्रोसेसिंग फीस यानी कि रियायती प्रसंस्करण शुल्क और जीरो डॉक्यूमेंटेशन फीस यानी कि शून्य दस्तावेजीकरण शुल्क जैसे लाभ भी दे रहा है। वहीं, केनरा बैंक ने भी अपनी रेपो संबद्ध ऋण दर (आरएलएलआर) यानी कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25% की कटौती की है। यह दर 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गई है।
केनरा बैंक ने कहा कि होम लोन पर ब्याज की नई दर 7.90% प्रति वर्ष से शुरू हो रही है जबकि गाड़ी लोन पर ब्याज की नई दर 8.20% प्रति वर्ष से शुरू है। एमपीसी की बैठक में जब से आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है, जबसे कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इतना ही नहीं आने वाले समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में और ज्यादा कटौती भी कर सकता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख