return to news
  1. FY2024-25 में रही अटल पेंशन योजना और NPS की धूम, APY से जुड़े 11.7 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स

पर्सनल फाइनेंस

FY2024-25 में रही अटल पेंशन योजना और NPS की धूम, APY से जुड़े 11.7 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 13:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वहीं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत AUM 44,780 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी और अब इसके 10 साल पूरे हो गए हैं।

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना और नैशनल पेंशन स्कीम से जुड़े कितने नए सब्सक्राइब

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) यानी कि पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 2024-25 के कुछ डेटा शेयर किए हैं, जिसे देखकर पता चलता है कि नैशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) को लोगों से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। 2024-25 के दौरान NPS से प्राइवेट सेक्टर से 12 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं, वहीं अटल पेंशन योजना की बात करें तो इस दौरान इस स्कीम से 11.7 मिलियन (1.17 करोड़) नए लोग जुड़े हैं। NPS में मार्च 2025 तक कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 165 लाख से अधिक हो गई है।

पीएफआरडीए ने एक बयान में कहा कि सितंबर, 2024 में खासतौर से बच्चों के लिए बनाई गई योजना एनपीएस वात्सल्य में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर जुड़े हैं। इसमें कहा गया है कि एनपीएस और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) दोनों के तहत एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) यानी कि प्रबंधन अधीन संपत्तियां 23%बढ़कर मार्च, 2025 के अंत तक 14.43 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं। अटल पेंशन योजना की बात करें तो लगातार तीसरा साल है, जब एक साल में इस योजना ने 1 करोड़ से ज्यादा नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं।

अटल पेंशन योजना में मौजूदा सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.6 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत AUM 44,780 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी और अब इसके 10 साल पूरे हो गए हैं। इसके बाद से इसका वार्षिक रिटर्न 9.11% रहा है। अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर्स को उनके योगदान के आधार पर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तय पेंशन मिलती है।

महिलाओं की बढ़ी हिस्सेदारी

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले नए सब्सक्राइबर्स में 55% महिलाएं हैं। यह दर्शाता है कि अब महिलाएं भी अपनी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने लगी हैं। वह भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश करने का सोच रही हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख