पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 14:21 IST
सारांश
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के भत्तों पर फैसले के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने आयोग के सदस्यों और टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। वहीं, कर्मचारियों की मांगों के ज्ञापन पर चर्चा के लिए NC-JCM स्टाफ साइड की ड्राफ्टिंग कमिटी जून में मिलेगी।
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 8वें वेतन आयोग से है भत्तों में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद।
वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी की नेशनल काउंसिल- स्टाफ साइड आयोग के सामने अपनी मांगों का ज्ञापन देने की तैयारी में भी जुट गया है। इस बारे में हुई बैठक में कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठनों से 30 अप्रैल तक अपने प्रतिनिधि नॉमिनेट करने को कहा गया है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दो से तीन हफ्तों के अंदर 8वें वेतन आयोग के सदस्यों, चेयरपर्सन और वेतन-पेंशन जैसे भत्तों में बदलाव का आधार तय करने के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते आयोग के लिए डेप्युटेशन पर 35 भर्तियों को लेकर सर्कुलर जारी किया गया था। केंद्रीय कर्मचारियों से इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। ये ऐसे पद हैं जिनपर नियुक्ति आयोग के कार्यकाल के दौरान रहेगी और आयोग का समय पूरा होने के बाद ये कर्मचारी अपने मूल पदों पर वापस लौट जाएंगे।
NC-JCM स्टाफ-साइड के सेक्रटरी शिव गोपाल मिश्रा ने 8वें वेतन आयोग को दिए जाने वाले ज्ञापन पर फैसला करने के लिए प्रतिनिधियों से चर्चा की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि न्यूनतन वेतन, फिटमेंट फैक्टर, पे स्केल, अलाउएंस, अडवांसेज, प्रमोशन पॉलिसी, MACP बेनिफिट्स, पेंशन से जुड़े बेनिफिट्स और दूसरे भत्तों पर 8वें वेतन आयोग को दिए जाने वाला ज्ञापन तैयार करने के लिए ड्राफ्टिंग कमिटी का गठन किया जाएगा।
मिश्रा ने AIRF, NFIR, AIDEF, INDWF, BPMS, CRDA, ITEF और ऑडिट-अकाउंट्स से अपने-अपने स्टाफ साइड सदस्यों को प्रतिनिधि के तौर पर 30 अप्रैल 2025 तक चुनने को कहा है। ये ड्राफ्टिंग कमिटी जून में नई दिल्ली में मिलेगी और ज्ञापन तैयार करेगी।
ड्राफ्टिंग कमिटी के ज्ञापन तैयार करने के बाद इस पर स्टाफ साइट/कॉन्स्टिट्यूंट ऑर्गनाइजेशन की बैठक में चर्चा भी की जाएगी। कमिटी को संबंधित मुद्दों पर अपनी राय 20 मई तक ईमेल करने को कहा गया है। इस ड्राफ्टिंग कमिटी के कन्वेनर सेक्रटरी स्टाफ साइड ही होंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख