सभी तस्वीरें: Shutterstock
अपनी मेहनत की कमाई को कहां खर्च करना है, कितना बचाना-कितना निवेश करना है, इस तरह के कई सवाल हमारे जहन में होते हैं।
पैसों से जुड़े फैसले करने के लिए यूं तो हमेशा एक्सपर्ट्स पर ही भरोसा करना चाहिए लेकिन थोड़ी जानकारी खुद को होना भी जरूरी है।
इसमें काम आ सकती हैं ये 10 किताबें जिन्हें पढ़ने से फाइनेंशियल डिसिजन मेकिंग की बेसिक समझ विकसित की जा सकती है।
1. मॉर्गन हाउसेल की किताब The Psychology of Money बताती है कि कैसे हमारा व्यवहार हमारे वित्तीय फैसलों पर असर डालता है। ये सिखाती है कि कैसे लॉन्ग-टर्म में कैसे सूझ-बूझ से काम लेना है।
2. रमित सेठी की I Will Teach You To Be Rich अपने खर्चों को ऑटोमेट करने पर फोकस करती है और लाइफस्टाइल को तनाव से मुक्त रखने के फलसफे समझने में मदद करती है।
3. रॉबर्ट कियोसाकी की Rich Dad Poor Dad पैसे की अहमियत और संपत्ति को बढ़ाने के तरीकों के लिए दो अलग-अलग नजरियों के जरिए बताती है कि आगे बढ़ना का रास्ता कैसे तय किया जाए।
4. विकी रॉबिन की Your Money or Your Life जीवन ऊर्जा और पैसे के बीच के रिलेशन को दिखाती है। इसके जरिए आमदनी और खर्चों की आदत पर ध्यान लगाना सीख सकते हैं।
5. स्टैनली और डैन्को की The Millionaire Next Door अमीर लोगों की आदतों पर फोकस करते हुए अनुशासन, बचत और सामान्य लाइफस्टाइल के जरिए संपत्ति बढ़ाने के गुर सिखाती है।
6. डेव रैमजी की The Total Money Makeover कर्ज को कैसे घटाना है और बचत कैसे बढ़ानी है, इसे बहुत ही डीटेल में समझाती है। इसके जरिए वित्तीय स्थिरता को समझना आसान हो जाता है।
7. स्कॉट ट्रेंच की Set for Life बताती है कि कैसे युवा 9-5 की ऑफिस लाइफ के तनाव से बचते हुए फाइनेंशियल फ्रीडम का रास्ता पकड़ सकते हैं।
8. साहिल ब्लूम की The 5 Types of Wealth पैसे के अलावा समय, सेहत, रिश्तों और सोच की संपत्ति पर फोकस करने की सलाह देती है। ये बताती है कि सफलता का पैमाना कैसे बदलने की जरूरत है।
अगली स्टोरी देखें-