मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 21, 2025, 11:07 IST
सारांश
Zomato लिमिटेड का नाम आप Eternal लिमिटेड हो गया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि शेयर मार्केट में कंपनी का स्टिकर भी बदल जाएगा, हालांकि अभी तक Zomato Ltd ही आप देख पाएंगे।
शेयर सूची
जोमाटो का बदला नाम, मिल गई मंजूरी भी
मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) ने आखिरकार Zomato के कंपनी का नाम बदलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। यहां ध्यान दिए जाने वाली बात यह है कि Zomato का ब्रांड नेम उसके फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए पहले जैसा ही रहेगा, यही वजह है कि ऐप का नाम भी नहीं बदला जाएगा। अब Zomato को आधिकारिक तौर पर Eternal Limited के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी 20 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इसके साथ ही, Zomato के स्टॉक टिकर का नाम भी बदल दिया जाएगा, जैसा कि कंपनी के मालिक दीपिंदर गोयल ने पहले ही बताया था, हालांकि, अभी तक कोई अपडेट नहीं है कि BSE, NSE पर स्टॉक का टिकर नाम कब बदला जाएगा। 21 मार्च को जब मार्केट खुला तो BSE, NSE पर फिलहाल Zomato Limited के ही शेयर दिख रहे हैं और टिकर भी Zomato का ही है।
20 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में Zomato की ओर से जानकारी देते हुए लिखा गया, ‘हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि कंपनी रजिस्ट्रार, MCA ने 20 मार्च 2025 से कंपनी का नाम Zomato Limited से Eternal Limited में बदलने की मंजूरी दे दी है।’ कंपनी ने आगे कहा, ‘इस तरह से कंपनी का नाम 20 मार्च, 2025 से बदलकर Eternal Limited हो गया है। एमसीए द्वारा जारी इंकॉर्पोरेशन का सर्टिफिकेट साथ में अटैच किया गया है।’ अब Zomato अपनी वेबसाइट में बदलाव करेगा और अपने स्टॉक टिकर को Zomato से बदलकर Eternal कर देगा। Eternal में अभी तक चार मेजर बिजनेस शामिल हैं, Zomato, Blinkit, District और Hyperpure.
इससे पहले, Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे एक लेटर और एक्स (पहले ट्विटर) पर इस बदलाव की घोषणा की थी। गोयल ने कहा था, ‘जब हमने ब्लिंकिट खरीदा था, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए इंटरनली 'Eternal' का इस्तेमाल करना शुरू किया। आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां पहुंच गए हैं। हम कंपनी (ब्रांड/ऐप नहीं) Zomato Limited का नाम बदलकर Eternal Limited करना चाहेंगे। हमारे बोर्ड ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं अपने शेयरहोल्डर्स से भी इस बदलाव का सपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं। जब इसे मंजूरी मिल जाती है, तो हमारी कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से iternal.com में बदल जाएगी। हम अपने स्टॉक टिकर को भी ZOMATO से ETERNAL में बदल देंगे।’
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख