मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 10:03 IST
सारांश
Zomato: राकेश रंजन को जून 2023 में CEO बनाया गया था और उन्होंने गुरुग्राम स्थित कंपनी के साथ लगभग आठ साल बिताए हैं। जब रंजन ने कार्यभार संभाला था, तब जोमैटो पहले से ही मार्केट में लीडर था। पिछले कुछ महीनों में उनके लीडरशिप में भी कंपनी ने अपनी ग्रोथ जारी रखी है।
शेयर सूची
आज 24 अप्रैल को Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal क शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।
Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) अपने पद से इस्तीफा देंगे। वहीं, अब उनकी जगह पर फाउंडर दीपिंदर गोयल आने वाले महीनों में फूड डिलीवरी बिजनेस का कामकाज संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजन पद से हटने के बावजूद फर्म में बने रहेंगे।
मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह बदलाव लीडरशिप में फेरबदल का हिस्सा है, जिसे कंपनी हर दो साल में करती है। राकेश रंजन को जून 2023 में CEO बनाया गया था और उन्होंने गुरुग्राम स्थित कंपनी के साथ लगभग आठ साल बिताए हैं। जब रंजन ने कार्यभार संभाला था, तब जोमैटो पहले से ही मार्केट में लीडर था। पिछले कुछ महीनों में उनके लीडरशिप में भी कंपनी ने अपनी ग्रोथ जारी रखी है।
इन खबरों के बीच आज 24 अप्रैल को Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal क शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। यह शेयर BSE पर 1.25 फीसदी टूटकर 236.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2.27 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 304.50 रुपये और 52-वीक लो 146.85 रुपये है।
फूड डिलीवरी का बिजनेस लगातार बदल रहा है। Swiggy और Zomato की मार्केट हिस्सेदारी कभी ऊपर जाती है, तो कभी नीचे आती है। अभी तक कोई साफ तौर पर लीडर नहीं बन पाया है। Zomato में मैनेजमेंट में बदलाव ऐसे समय पर हुआ है जब पूरी फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में सुस्ती देखी जा रही है।
Zomato के फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के पूर्व CEO, राकेश रंजन ने कहा था, "अभी डिमांड में व्यापक स्तर पर गिरावट देखी जा रही है, जो नवंबर के दूसरे हिस्से से शुरू हुई थी।" यह बात उन्होंने 20 जनवरी को शेयरधारकों को भेजी गई चिट्ठी में कही थी, जब कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजे बताए थे। Zomato, जो इस सेक्टर में लीडर है, अकेला ऐसा नहीं है जिसे इस सुस्ती का सामना करना पड़ रहा है। Swiggy भी इसी तरह की सुस्ती से गुजर रहा है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख