मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 12:49 IST
सारांश
Yes Bank Share: जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने भारत के यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह हिस्सेदारी SBI और अन्य बैंकों के कंसोर्टियम से खरीदी जाएगी। इस खबर के बाद यस बैंक के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
शेयर सूची
आज की तेजी के साथ YES Bank का मार्केट कैप बढ़कर 63,997.96 करोड़ रुपये हो गया।
दरअसल, जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने भारत के यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह हिस्सेदारी SBI और अन्य बैंकों के कंसोर्टियम से खरीदी जाएगी। इस खबर के बाद यस बैंक के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
SBI और 7 अन्य बैंकों ने मिलकर SMBC को कुल ₹13,483 करोड़ में ये 20% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। डील पूरी होने के बाद, SMBC मुंबई स्थित यस बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक कंपनी बन जाएगी। लेन-देन के बाद यस बैंक में SBI की हिस्सेदारी 24% से घटकर 10% से कुछ ज़्यादा रह जाएगी।
कुल 20% हिस्सेदारी में से SBI 13.19% हिस्सेदारी ₹8889 करोड़ में बेचेगा। वहीं, शेष 6.81% हिस्सेदारी सात अन्य बैंकों- Axis Bank, Bandhan Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank और Kotak Mahindra Bank द्वारा ₹4594 करोड़ में बेची जाएगी।
यस बैंक के अलावा, अन्य बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी हो रही है। इसके चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 3 फीसदी उछल गया है। IDFC First Bank के शेयरों में 4 फीसदी, PNB में 3.85 फीसदी, Axis Bank में 3.61 फीसदी, ICICI Bank में 3.47 फीसदी और HDFC Bank में 3.32 फीसदी की बढ़त है। वहीं, SBI में करीब 3 फीसदी की तेजी है।
यस बैंक ने FY25 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 63% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹451.9 करोड़ की तुलना में ₹738 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2025 में बैंक का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 2406 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1251 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में बैंक की NII सालाना 5.7% बढ़कर 2,276.3 करोड़ रुपये हो गई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख