मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 13:52 IST
सारांश
Yes Bank Q4 Results: पूरे वित्तीय वर्ष FY25 में बैंक ने 24,058.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो FY24 में दर्ज 12,510.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। Yes Bank ने एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखाया है। इसका नेट NPA रेशियो सालाना 0.6 फीसदी से सुधरकर 0.3 फीसदी हो गया।
शेयर सूची
Yes Bank ने जनवरी-मार्च तिमाही में 738 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
तिमाही के दौरान यस बैंक की कुल आय बढ़कर 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,015.8 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय 7,616.1 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 7,447.2 करोड़ रुपये थी। अन्य आय में भी वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,568.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,739.3 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बिफोर प्रोविजन बढ़कर 1314.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 902.5 करोड़ रुपये था। प्रोविजन एंड कंटीजेंसी पिछले साल के 470.9 करोड़ रुपये से काफी कम होकर 318.1 करोड़ रुपये हो गईं, जिसने मजबूत बॉटम-लाइन प्रदर्शन में योगदान दिया।
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,276.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में यह 2,153 करोड़ रुपये थी। यह बैंक द्वारा अपनी उधार गतिविधियों से अर्जित ब्याज आय और डिपॉजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर है। पूरे वित्तीय वर्ष FY25 में बैंक ने 24,058.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो FY24 में दर्ज 12,510.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।
Yes Bank ने एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखाया है। बैंक ने 3935.6 करोड़ रुपये की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) दर्ज कीं, जिसमें ग्रॉस एनपीए रेशियो 1.6 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1.7 फीसदी से बेहतर है। नेट NPA 800 करोड़ रुपये रहा। नेट NPA रेशियो सालाना 0.6 फीसदी से सुधरकर 0.3 फीसदी हो गया। बीते 17 अप्रैल को बैंक के शेयरों में 1.23 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 18.09 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख