return to news
  1. Year Ender 2025: 300 गुना तक मिला था सब्सक्रिप्शन, जानिए लिस्टिंग के बाद अब कैसा है टॉप-10 IPOs का हाल

मार्केट न्यूज़

Year Ender 2025: 300 गुना तक मिला था सब्सक्रिप्शन, जानिए लिस्टिंग के बाद अब कैसा है टॉप-10 IPOs का हाल

विकास तिवारी

4 min read | अपडेटेड December 09, 2025, 16:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 2025 आईपीओ बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस साल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडो फार्म जैसे आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। टॉप 10 आईपीओ में से कुछ तो 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए। जानिए इन कंपनियों का बिजनेस और लिस्टिंग के बाद इनकी परफॉर्मेंस का हाल।

year-ender-2025-top-10-most-subscribed-ipos

साल 2025 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले टॉप 10 आईपीओ की लिस्ट

Year Ender 2025: साल 2025 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा। इस साल प्राइमरी मार्केट यानी आईपीओ (IPO) बाजार में पैसों की जमकर बारिश हुई। छोटे निवेशकों (Retail) से लेकर बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) तक, सबने अच्छी कंपनियों में जमकर पैसा लगाया। आलम यह रहा कि कई कंपनियों के आईपीओ 200 से 300 गुना तक भर गए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल किन कंपनियों का बोलबाला रहा और उन्होंने निवेशकों को कितनी कमाई कराई।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
1. हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Highway Infrastructure Ltd.) सब्सक्रिप्शन: 316.64 गुना यह साल 2025 का सबसे ब्लॉकबस्टर आईपीओ रहा। अगस्त में आए इस इश्यू को रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स मिला। कंपनी मुख्य रूप से सड़कों और हाइवे निर्माण के कारोबार में है। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सरकार के जोर को देखते हुए निवेशकों ने इस पर खूब भरोसा दिखाया। लिस्टिंग पर ही इसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था और अभी भी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है।
2. इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (Indo Farm Equipment Limited) सब्सक्रिप्शन: 227.67 गुना साल की शुरुआत यानी जनवरी में आया यह आईपीओ ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ है। 227 गुना सब्सक्रिप्शन यह बताता है कि निवेशकों को इसके बिजनेस मॉडल पर कितना भरोसा है। लिस्टिंग के बाद से अब तक इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
3. डेंटा वॉटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस (Denta Water and Infra Solutions) सब्सक्रिप्शन: 221.54 गुना पानी और सीवेज मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी ने जनवरी में धूम मचा दी थी। जल जीवन मिशन जैसे प्रोजेक्ट्स के चलते इसका ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है। भारी-भरकम सब्सक्रिप्शन के बाद इसकी लिस्टिंग बंपर प्रीमियम पर हुई थी। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह अभी भी एक पसंदीदा शेयर बना हुआ है।
4. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek Limited) सब्सक्रिप्शन: 195.96 गुना रेलवे और डिफेंस सेक्टर के लिए विशेष केबल और टेक्नोलॉजी बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 195 गुना भरा था। 'कवच' टेक्नोलॉजी और रेलवे आधुनिकीकरण की खबरों ने इस शेयर को रॉकेट बना दिया। लिस्टिंग के बाद भी इसमें लगातार खरीदारी देखी जा रही है।
5. स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स (Stallion India Fluorochemicals) सब्सक्रिप्शन: 188.32 गुना केमिकल सेक्टर की इस कंपनी ने रेफ्रिजरेंट और फ्लोरोकेमिकल्स में अपनी खास पहचान बनाई है। स्पेशलिटी केमिकल की मांग को देखते हुए इसे 188 गुना बोलियां मिलीं। लिस्टिंग के बाद कंपनी ने तिमाही नतीजों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे शेयर में मजबूती बनी हुई है।
6. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology) सब्सक्रिप्शन: 185.48 गुना फार्मा और केमिकल कंपनियों के लिए विशेष उपकरण बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ भी जनवरी में आया था। इसे 185 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका बिजनेस काफी 'नीश' (Niche) यानी विशिष्ट है, जिसके कारण बाजार में इसकी मोनोपोली जैसी स्थिति है। निवेशकों को लिस्टिंग पर मोटा मुनाफा हुआ।
7. रिगाल रिसोर्सेज लिमिटेड (Regaal Resources Ltd.) सब्सक्रिप्शन: 159.87 गुना स्टार्च और एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ अगस्त में आया था। ग्रीन एनर्जी और एथेनॉल ब्लेंडिंग पर सरकार के फोकस के कारण इसे 159 गुना रिस्पॉन्स मिला। ऊर्जा क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक, यह शेयर भविष्य का मल्टीबैगर साबित हो सकता है।
8. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (GNG Electronics Ltd.) सब्सक्रिप्शन: 150.21 गुना जुलाई में आए इस आईपीओ ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी धमक दिखाई। पीएलआई (PLI) स्कीम और मेक इन इंडिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन बढ़ने से इस कंपनी को फायदा मिला। 150 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ इसकी लिस्टिंग काफी दमदार रही थी।
9. बोराना वीव्स लिमिटेड (Borana Weaves Limited) सब्सक्रिप्शन: 147.85 गुना मई में आया यह आईपीओ टेक्सटाइल और फैब्रिक सेक्टर से जुड़ा है। कंपनी हाई क्वालिटी फैब्रिक और टेप बनाती है। 147 गुना सब्सक्रिप्शन यह दिखाता है कि टेक्सटाइल सेक्टर में भी निवेशकों की दिलचस्पी लौटी है। लिस्टिंग के बाद से यह शेयर एक दायरे में स्थिर कारोबार कर रहा है।
10. लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Limited) सब्सक्रिप्शन: 114.14 गुना हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी ने साल की शुरुआत में ही 114 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया। यह डेंटल इम्प्लांट्स और मेडिकल डिवाइसेज बनाती है। हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़ती जागरूकता के चलते इसके शेयर ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को निराश नहीं किया है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख