return to news
  1. Q4 Results (April 16): Wipro, Waaree, RIIL... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q4 FY25 के वित्तीय नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q4 Results (April 16): Wipro, Waaree, RIIL... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q4 FY25 के वित्तीय नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 07:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results Today: बुधवार 16 अप्रैल को 10 कंपनियां वित्त वर्ष 2014-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनमें Wipro, Waaree Renewable Technologies, Reliance Industrial Infrastructure जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके पहले मंगलवार 15 अप्रैल को IREDA, ICICI Prudential जैसी कंपनियों ने अपनी कमाई का ब्योरा दिया था।

शेयर सूची

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का नतीजा बुधवार को 10 कंपनियां जारी करेंगी।

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का नतीजा बुधवार को 10 कंपनियां जारी करेंगी।

Q4 FY25 Financial Results April 16: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान हुई अपनी कमाई का ब्योरा देने वाली कंपनियों में आज 10 नाम और जुड़ जाएंगे। ये कंपनियां मार्च में खत्म हुई तिमाही में अपने नफे-नुकसान और कमाई का लेखा-जोखा सामने रखेंगी।

बुधवार 16 अप्रैल को अपने वित्तीय नतीजे सामने रखने वाली कंपनियों में इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और कंसल्टंसी दिग्गज मल्टिनेशनल कंपनी Wipro Ltd., अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र की Waaree Renewable Technologies Ltd., औद्योगिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी Reliance Industrial Infrastructure Ltd. जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इनके अलावा स्टॉक ब्रोकर फर्म Angel One Ltd, पेपर निर्माता Ballarpur Industries Ltd, और प्राइवेट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर GTPL Hathway Ltd. भी आज अपनी कमाई का ब्योरा जारी करेंगी।

ये कंपनियां आज जारी करने वाली हैं FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे-
  • Swaraj Engines Ltd

  • Infomedia Press Ltd

  • India Cements Capital Ltd

  • Heera Ispat Ltd

  • Ballarpur Industries Ltd

  • GTPL Hathway Ltd

  • Angel One Ltd

  • Wipro Ltd

  • Waaree Renewable Technologies Ltd

  • Reliance Industrial Infrastructure Ltd

इसके पहले मंगलवार को जारी हुए नतीजों में सरकारी अक्षय ऊर्जा कंपनी IREDA ने अपने नेट प्रॉफिट में 49% बढ़त रिपोर्ट की जो ₹502 करोड़ रहा। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 37% बढ़कर ₹1,904 करोड़ रही।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 36% बढ़कर ₹1,699 करोड़ रहा, जो किसी एक वित्त वर्ष में अबतक का सर्वाधिक लाभ है। कंपनी की आय आलोच्य वित्त वर्ष में 36% बढ़कर ₹6,742 करोड़ रही।

वहीं, ICICI Prudential Life Insurance का जनवरी-मार्च तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 39.6 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये हो गया। इंश्योरेंस कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) सालाना आधार पर 6.4 फीसदी बढ़कर 2370 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें VNB मार्जिन 22.8 फीसदी रहा।

इसका एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) 15 फीसदी बढ़कर 10,407 करोड़ रुपये हो गया, जिसे रिटेल प्रोटेक्शन APE में 25.1 फीसदी की तेज ग्रोथ के साथ 598 करोड़ रुपये का समर्थन मिला। कंपनी की आय रिपोर्ट के अनुसार, इसने पहली बार APE में 10,000 करोड़ रुपये को पार किया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख