return to news
  1. Wipro Q4 Results: मार्च तिमाही में 26% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 5 प्वॉइंट्स में समझिए पूरा रिजल्ट

मार्केट न्यूज़

Wipro Q4 Results: मार्च तिमाही में 26% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 5 प्वॉइंट्स में समझिए पूरा रिजल्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 18:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Wipro Q4 Results: मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर विप्रो का रेवेन्यू 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 22504.2 करोड़ रुपये हो गया। Wipro के शेयरों में आज 1.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक NSE पर 247.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

शेयर सूची

जनवरी-मार्च तिमाही में Wipro के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल आया है।

जनवरी-मार्च तिमाही में Wipro के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल आया है।

Wipro Q4 Results: भारत की दिग्गज आईटी कंपनी Wipro ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 3570 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2834.6 करोड़ रुपये था।

1. Wipro का रेवेन्यू फ्लैट

मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर विप्रो का रेवेन्यू 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 22504.2 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 22,208.30 करोड़ रुपये था। इसके प्रमुख आईटी सर्विस सेगमेंट, जो कंपनी के कारोबार का बड़ा हिस्सा है, में गिरावट दर्ज की गई।

इस सेगमेंट का रेवेन्यू $2596.5 मिलियन रहा, जो तिमाही आधार पर 1.2% और सालाना आधार पर 2.3% कम है। कॉस्टेंट करेंसी में रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 0.8% और सालाना 1.2% की गिरावट आई। आईटी सर्विस सेगमेंट के लिए विप्रो का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 1.1 फीसदी अंक बढ़कर 17.5% हो गया, हालांकि यह क्रमिक आधार पर स्थिर रहा।

2. Q1FY26 में रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान

विप्रो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईटी सर्विस कारोबार का रेवेन्यू 250.5 करोड़ डॉलर से 255.7 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। यह पिछली तिमाही की तुलना में 3.5% से 1.5% की गिरावट है (स्थिर मुद्रा दरों के आधार पर)।” Wipro के शेयरों में आज 1.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक NSE पर 247.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

3. तिमाही आधार पर Wipro का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा

तिमाही आधार पर विप्रो का नेट प्रॉफिट 6.4 फीसदी बढ़ा और इसका रेवेन्यू 0.8 फीसदी बढ़ा। दिसंबर 2024 को समाप्त पिछली तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 3,354 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 22,319 करोड़ रुपये रहा था।

4. वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 18.9% बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विप्रो का नेट प्रॉफिट 18.9 फीसदी बढ़कर 13,140 करोड़ रुपये हो गया। इसका सकल रेवेन्यू 0.7 फीसदी बढ़कर 89,090 करोड़ रुपये हो गया।

5. Wipro को मिली बड़ी डील्स

टॉपलाइन ग्रोथ धीमी रहने के बावजूद, Wipro ने वित्त वर्ष को अच्छे नोट पर खत्म किया। बड़ी डील्स मिलीं और क्लाइंट्स से जुड़ाव बेहतर हुआ। Wipro के CEO और MD श्रीनी पल्लिया ने कहा, “हमने FY25 को दो बड़ी डील्स के साथ पूरा किया, बड़ी डील बुकिंग्स में बढ़ोतरी हुई और हमारे बड़े क्लाइंट्स के साथ ग्रोथ देखने को मिली। क्लाइंट सैटिस्फैक्शन स्कोर बेहतर हुए, जिससे अच्छी एक्सीक्यूशन और जुड़ाव का संकेत मिलता है।”

इस तिमाही में कुल बुकिंग्स $3,955 मिलियन रहीं, जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले 13.4% ज्यादा हैं (स्थिर मुद्रा दरों पर)। खास बात यह रही कि बड़ी डील्स की बुकिंग्स सालाना 48.5% बढ़कर $1,763 मिलियन पहुंच गईं। यह दिखाता है कि कठिन वैश्विक आर्थिक हालातों के बावजूद क्लाइंट्स का भरोसा बना हुआ है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख