मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 11:49 IST
सारांश
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली और यह करीब 28 रुपये गिरकर 1383 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे।
शेयर सूची
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में क्यों दिखी गिरावट?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर 9 मई को शेयर मार्केट पर देखने को मिला। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए, उसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था, जिसके बाद 8 मई को पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट समेत सीमा से जुड़े कुछ शहरों पर ड्रोन से हमले की खबर आई, जिसे भारत ने हवा में ही निष्क्रीय कर दिया। पाकिस्तान को भारत की तरफ से इस हमले का जवाब भी दिया गया।
भारतीय शेयर मार्केट में इन सब घटनाओं की वजह से 9 मई की सुबह काफी हलचल देखने को मिली और BSE Sensex में करीब 719.49 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 79,633.25 पर ट्रेड हो रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 भी 237.55 पॉइंट्स लुढ़ककर 24,044.65 के स्तर पर आ गया। इन सबके बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली और यह करीब 28 रुपये गिरकर 1383 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे।
मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में भी 9 मई को गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स पर नजर डालें तो 9 मई को अपडेट हुए डेटा में मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में 1.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान देखने को मिला। 8 मई को जहां मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 102 बिलियन डॉलर से ऊपर थी, वहीं 9 मई को यह 101 बिलियन डॉलर हो गई। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी फिलहाल 17वें नंबर पर खिसक गए हैं।
भारत-पाकिस्तान टेंशन का असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है। अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। उनकी नेट वर्थ में 8 मई और 9 मई के बीच कुल 2.85 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली। 9 मई को उनकी नेट वर्थ 75.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की बात करें तो एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। 8 मई के मुकाबले उनकी नेट वर्थ में 9 मई को 6.15 बिलियन डॉलर जुड़े, जिससे उनकी नेट वर्थ 335 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर हैं, उनकी नेट वर्थ 9 मई को 214 बिलियन डॉलर दर्ज की गई, जबकि तीसरे नंबर पर मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी नेट वर्थ 211 बिलियन डॉलर दर्ज की गई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख