मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 09:43 IST
सारांश
Waaree Energies Share Price: सौर ऊर्जा से जुड़े प्रॉजेक्ट्स पर काम करने वाली कंपनी वारी एनर्जीज के शेयर्स पर 23 अप्रैल को बाजार का फोकस रहेगा। कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 34% से ज्यादा की उछाल रिपोर्ट की है। वहीं, कंपनी ने बताया है कि उसकी ऑर्डर बुक भी मजबूत हुई है और FY26 में वह और रफ्तार से आगे बढ़ेगी।
शेयर सूची
Waaree Energies के Q4FY25 नतीजे आने के पहले से शेयर्स में थी उछाल, आज भी रहेगा फोकस।
Waaree Energies ने मंगलवार 22 अप्रैल को रात करीब 9:20 पर जारी किए नतीजों में बताया कि मार्च में खत्म हुई FY25 की आखिरी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹618.91 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही के दौरान ₹461.52 करोड़ था।
Waaree Energies के नतीजे आने के बाद बुधवार को शेयर मार्केट की निगाहें कंपनी के स्टॉक्स पर रहने वाली हैं। कंपनी के शेयर्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 8.76% तक उछलते नजर आए। वहीं, सुबह 9:41 बजे 7.27% की बढ़त के साथ ये ₹2,806.20 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।
इसके पहले मंगलवार को नतीजे आने के पहले कंपनी के शेयर तेज रफ्तार से ऊपर चढ़ते रहे। दिनभर के कारोबार में 6-7% के इजाफे के साथ ये ₹2,615.90 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
Waaree Energies ने नतीजों का ऐलान करते हुए स्टॉक मार्केट को जानकारी दी कि ऑपरेशन्स से उसकी कंसॉलिडेटेड कमाई में भी 36.38% की बढ़त हासिल हुई और यह ₹4,003.93 करोड़ पर पहुंच गए। वहीं, एक साल पहले Q4FY24 में यह ₹2,935.84 करोड़ रही थी।
Waaree Energies की ₹47,000 करोड़ के मूल्य की ऑर्डर बुक में 25 गीगावॉट के प्रॉजेक्ट्स शामिल रहे। कंपनी के डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर अमित पैठानकर ने नतीजों के बाद बताया कि FY26 के लिए EBITDA आउटलुक ₹5,500 करोड़ से ₹6,000 करोड़ तक का है जो ऑर्डर बुक की क्वॉलिटी और क्रियान्वन की क्षमता के आधार पर हासिल किया जाएगा।
पैठानकर ने बताया कि FY25 में EBITDA ₹3,123.20 करोड़ रहा। उन्होंने बताया कि डिमांड के ट्रेंड्स में सकारात्मकता है जिससे भविष्य की ग्रोथ का विश्वास मिलता है। उनके मुताबिक Waaree Energies बैकवर्ड और फॉरवर्ड इंटिग्रेशन पर फोकस करते हुए विस्तार और निवेश के प्लान पर काम कर रही है।
कंपनी सेल, इनगॉट और वेफर मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, पावर इन्फ्रास्ट्रकचर और इन्वर्टर में निवेश के प्लान पर काम कर रही है। पैठानकर ने बताया कि वारी एनर्जीज का 1.6 GW मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फसिलटी अमेरिका के टेक्सस में चालू है जिससे अमेरिकी बाजार को लेकर उसकी प्रतिबद्धता कायम दिखाई देती है।
इसके पहले FY25 की तीसरी तिमाही में Waaree Energies का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तेज छलांग मारते हुए ₹5,068.76 करोड़ पर पहुंच गया था जबकि एक साल पहले FY24 की तीसरी तिमाही में यह ₹1,408.05 करोड़ रहा था।
दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी भी Q3FY24 के ₹16,517.74 करोड़ की तुलना में दोगुनी से ज्यादा होकर ₹35,452.65 करोड़ पर जा पहुंची थी। हालांकि, कंपनी का खर्च भी ₹15,173.08 करोड़ से उछलकर ₹28,554.53 करोड़ पर पहुंच गया था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख