मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 14:06 IST
सारांश
Vodafone Idea ने रविवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम नीलामी की बकाया राशि के बदले 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों का अधिग्रहण करेगी। सरकार ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 प्रतिशत करने पर सहमति जता दी है।
शेयर सूची
Vodafone Idea Share: सरकार ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 प्रतिशत करने पर सहमति जता दी है।
इसके अलावा, Indus Towers के शेयरों में भी 7.25 फीसदी का उछाल आया है और यह 358.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 94,525.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
वोडाफोन आइडिया ने रविवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि सरकार स्पेक्ट्रम नीलामी की बकाया राशि के बदले 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों का अधिग्रहण करेगी। सरकार ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 प्रतिशत करने पर सहमति जता दी है। सरकार वर्तमान में 22.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इसकी सबसे बड़ी शेयरधारक है।
वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसे सेबी और अन्य प्राधिकरणों से जरूरी आदेश जारी होने के बाद 30 दिन के भीतर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसके प्रमोटर्स के पास कंपनी के कामकाज में नियंत्रण बना रहेगा।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हिस्सेदारी अधिग्रहण से वोडाफोन आइडिया को अगले तीन साल में नकदी प्रवाह के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी। इससे कंपनी को लंबे समय से लंबित बैंक ऋण जुटाने में भी मदद मिलेगी। स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने से वोडाफोन आइडिया का कुल शुद्ध ऋण करीब 18 फीसदी कम हो जाएगा।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52-वीक हाई 19.15 रुपये है, जिसे इसने 28 जून 2024 को टच किया था। आज की तेजी के बावजूद यह अपने इस हाई से करीब 60 फीसदी नीचे है। इस तरह पिछले लंबे समय से कंपनी के शेयर दबाव में हैं। इसका 52-वीक लो 6.60 रुपये है। पिछले 6 महीने में स्टॉक में करीब 26 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में यह करीब 46 फीसदी टूट चुका है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख