return to news
  1. Vedanta Q4 Results: चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 154% उछला, नतीजों के बाद शेयर्स की रफ्तार बरकरार

मार्केट न्यूज़

Vedanta Q4 Results: चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 154% उछला, नतीजों के बाद शेयर्स की रफ्तार बरकरार

Upstox

1 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 15:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vedanta Q4 Results: खनन कंपनी Vedanta को चौथी तिमाही के दौरान 154% मुनाफा मिला है। कंपनी ने मार्च में खत्म हुई FY25 की आखिरी तिमाही के दौरान आमदनी में भी 14% का उछाल दर्ज किया।नतीजे आने के बाद दोपहर करीब 3:25 बजे Vedanta के शेयर्स 0.37% के उछाल के साथ ₹417.85 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

शेयर सूची

Vedanta ने स्टॉक एक्सचेंज को दिया FY25 की चौथी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड।

Vedanta ने स्टॉक एक्सचेंज को दिया FY25 की चौथी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड।

Vedanta Q4 Results: अनिल अग्रवाल की खनन कंपनी Vedanta Ltd ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 154% इजाफे का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि जनवरी से मार्च की तिमाही में उसे ₹3,483 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ₹1,369 करोड़ था।

ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी में भी 14% का उछाल दर्ज किया गया। यह पिछले साल की चौथी तिमाही की आमदनी ₹35,509 करोड़ से बढ़कर ₹40,455 करोड़ पर जा पहुंची। कंपनी का EBITDA 31% बढ़कर ₹ 11,466 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ₹ 8,768 करोड़ था।

नतीजे आने के बाद दोपहर करीब 3:25 बजे Vedanta के शेयर्स 0.37% के उछाल के साथ ₹417.85 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। इसके पहले मंगलवार को ये ₹416.30 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख