return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते SSMD Agrotech समेत 3 आईपीओ में निवेश का मौका, 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते SSMD Agrotech समेत 3 आईपीओ में निवेश का मौका, 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड November 24, 2025, 07:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: SSMD Agrotech India का IPO 25 नवंबर से 27 नवंबर तक खुलेगा। यह लगभग ₹34 करोड़ का इश्यू है और इसके शेयर की कीमत ₹114 से ₹121 प्रति शेयर रखी गई है। यह पूरा IPO फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी नए शेयर बेचकर पैसा जुटा रही है।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: 24 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 3 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होगी।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते 3 नए आईपीओ में निवेश के मौके मिलने वाले हैं। इनमें SSMD Agrotech India, Mother Nutri Foods और KK Silk Mills का पब्लिक इश्यू शामिल है। ये तीनों ही SME आईपीओ हैं, जबकि इस हफ्ते कोई भी मेनबोर्ड आईपीओ नहीं है। इसके अलावा 24 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 3 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होगी, जिनमें Excelsoft Technologies, Sudeep Pharma and Gallard Steel शामिल हैं। यहां हमने इन सभी नए आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

SSMD Agrotech India IPO

SSMD Agrotech India का IPO 25 नवंबर से 27 नवंबर तक खुलेगा। यह लगभग ₹34 करोड़ का इश्यू है और इसके शेयर की कीमत ₹114 से ₹121 प्रति शेयर रखी गई है। यह पूरा IPO फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी नए शेयर बेचकर पैसा जुटा रही है। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, कर्ज चुकाने, नए D2C डार्क स्टोर फैक्ट्रियों बनाने, और नमकीन प्लांट के लिए मशीनें खरीदने में करेगी। इंडिविजुअल निवेशक को कम से कम 2,000 शेयर खरीदने होंगे।

SSMD Agrotech India खाने से जुड़े कई उत्पाद बनाती और बेचती है। इनके ब्रांड नाम Manohar Agro, Delhi Special, Super SS, Shri Dhanlaxmi हैं। इनके प्रोडक्ट्स में Puffed Rice, बेसन, रामदाना, चना दाल, इडली रवा, और चना दाल से बनने वाले अन्य उत्पाद शामिल हैं।

Mother Nutri Foods IPO

Mother Nutri Foods का IPO 26 नवंबर से 28 नवंबर तक उपलब्ध होगा। शेयर की कीमत ₹111 से ₹117 प्रति शेयर तय की गई है। इसमें फ्रेश इश्यू ₹31.67 करोड़ का है और साथ ही ₹7.92 करोड़ के शेयर OFS के जरिए प्रमोटर बेचेंगे। कंपनी फ्रेश इश्यू से आया पैसा गुजरात के महुवा में नई फैक्ट्री लगाने और कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल करेगी। इंडिविजुअल निवेशक को कम से कम 2,400 शेयर खरीदने होंगे। Mother Nutri Foods एक B2B पीनट बटर बनाने वाली कंपनी है। यह 10 फ्लेवर और 12 तरह के पीनट बटर बनाती है।

KK Silk Mills IPO

KK Silk Mills का IPO 26 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। शेयर की कीमत ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय की गई है। यह लगभग ₹28.5 करोड़ का फ्रेश इश्यू है। कंपनी जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नई मशीनरी लेने, कर्ज चुकाने, और कंपनी के अन्य कामों के लिए करेगी। इस IPO में न्यूनतम निवेश के लिए 6,000 शेयर की आवेदन साइज रखी गई है। KK Silk Mills कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स बनाती है, जिसमें किड्स वियर, वुमेन्स वियर और मेंस वियर शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख